Dainik Athah

भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा को रोड शो के दौरान व्यापारियों का मिला अपार समर्थन

  • भाजपा ने अंतिम चरण में किया रोड शो
  • जगह-जगह व्यापारियों ने फूल बरसा कर किया संजीव शर्मा का अभिनंदन
  • 2 किलोमीटर के रोड शो में 3 घंटे का समय लगाया भाजपा कार्यकतार्ओं ने
  • रोड शो के दौरान महिला कार्य करता सबसे आगे चल रही थी

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने परंपरागत रोड शो का आयोजन करते हुए भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन किया। इस आयोजन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकतार्ओं और समर्थकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रोड शो की शुरूआत रेलवे रोड बजरिया स्थित गुरुद्वारे से हुई, जहां कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा,राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप, राज्यमंत्री बृजेश सिंह, लोकसभा सांसद अतुल गर्ग, विधायक अजीत पाल त्यागी, एमएलसी दिनेश गोयल, महापौर सुनीता दयाल, श्री चंद शर्मा, पूर्व महापौर आशु वर्मा पूर्व महापौर आशा शर्मा, बलदेव राज शर्मा, सरदार इंदरजीत सिंह टीटू आदि सभी ने प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत के लिए प्रार्थना की। इसके बाद यह शो घंटाघर , चौपला मंदिर, सिहानी गेट, दुर्गा भाभी चौक होते हुए शहीद स्थल नवयुग मार्केट मार्केट पर संपन्न हुआ।


रोड शो के दौरान बाजार में व्यापार मंडलों ने वह क्षेत्र वासियों ने भाजपा प्रत्याशी एवं अन्य सभी जनप्रतिनिधियों का भव्य एवं शानदार स्वागत किया रोड शो में कार्यकतार्ओं का हुजूम एवं आम जनमानस समर्थन के लिए जनसलब के रूप में उमड़ा।


रोड शो के दौरान सबसे पहले महिला कार्यकर्ता ही चल रही थी जो भाजपा और संजीव शर्मा के समर्थन में नारे लगा रही थी। इस दौरान रोड शो में शहनाई वादक, डीजे, और ढोल की थाप पर कार्यकर्ता नाचते हुए नजर आए। जगह-जगह व्यापारियों ने प्रसाद एवं मिठाई वितरण भी किया। रोड शो ने न केवल पार्टी की ताकत को प्रदर्शित किया, बल्कि क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के प्रति बढ़ते जनसमर्थन को भी स्पष्ट किया।

रोड शो में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा की धर्मपत्नी रितु शर्मा एवं उनके पुत्री भी शामिल हुई व्यापारियों ने उनका भी बहुत ही शानदार स्वागत अभिनंदन किया। रैली के काफिले में प्रमुख रूप से एक गाड़ी में लोकसभा सांसद अतुल गर्ग मंत्री स्वतंत्र विभाग नरेंद्र कश्यप भाजपा के प्रत्याशी संजीव शर्मा चुनाव सहसंयोजक राजीव शर्मा अन्य गाड़ी में महापौर सुनीता दयाल, पूर्व आशु वर्मा और आशा शर्मा , चुनाव सह संयोजक सुनील यादव, पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, सुशील गौतम, राजेश त्यागी, बॉबी त्यागी, संदीप त्यागी, डॉ अशोक नागर, प्रदीप चौधरी , राजेंद्र मैदी वाले, अनुज मित्तल, रनिता सिंह , मोनिका पण्डिता, उदिता त्यागी, रूबी अग्रवाल, प्रीति चंद्रा, डॉ नदीम, लवली कौर,रेनू चंदेला, यतेंद्र नागर, राजीव शर्मा, राजीव अग्रवाल, नगर आदि नेतागण गाडियों में एवं पैदल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *