Dainik Athah

यह उपचुनाव उत्तर प्रदेश के भविष्य का रुख तय करेंगे: अखिलेश यादव

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि प्रिय प्रदेशवासियों और मतदाताओं उत्तर प्रदेश आजादी के बाद के सबसे कठिन उपचुनावों का गवाह बनने जा रहा है। यह उपचुनाव उत्तर प्रदेश के भविष्य का रुख तय करेंगे। इन उपचुनावों में लोकसभा 2024 के चुनावों की तरह भाजपा की नकारात्मक राजनीति को फिर से धूल चटाने और संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण व सामाजिक न्याय के संघर्ष को बचाने के लिए पूरा पीडीए समाज सभी नौ सीटों पर एकजुट है।

भाजपाई महँगाई, बेरोजगारी-बेकारी, भ्रष्टाचार और नफरत की राजनीति से मुक्ति के लिए पीडीए फिर से लामबंद है क्योंकि अब उसके सामने एक स्पष्ट लक्ष्य है और वह है भविष्य में ‘अपनी सरकार बनाना’ मतलब पीडीए सरकार बनाना। अब तक पीडीए ने औरों की सरकार बनाई है, अब पीडीए भविष्य में अपनी सरकार बनाएगा, जिससे अपने हक और अधिकार को पाया जा सके। उत्तर प्रदेश का हर युवक-युवती, हर किसान-मजदूर, हर दुकानदार-कारोबारी, हर कलाकार-खिलाड़ी, हर गरीब, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, आदिवासी व आधी आबादी के प्रतिनिधि के रूप में हर लड़की, हर नारी और ‘अगड़ों में पिछड़े’, हर शोषित व वंचित समाज के लोग मतलब पूरा पीडीए समाज अब हर गाँव-गली में अपनी आवाज बुलंद करते हुए कह रहा है, पीडीए का परचम पूरे देश में लहराएँगे, अपनी सरकार बनाएँगे।

अखिलेश यादव ने सभी मतदाता भाइयों से अपील किया कि आप सभी सौ प्रतिशत मतदान करें और सौ प्रतिशत सावधान रहे। जब तक हाथ में जीत का प्रमाणपत्र नहीं, तब तक विश्राम नहीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *