Dainik Athah

उपचुनाव की तारीख बदली तो जनता ने खुशी मनाई, सपा हुई नाराज: सीएम योगी

  • गाजियाबाद में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सीएम योगी की जनसभा
  • सपा जन आस्था से खिलवाड़ करने वाली पार्टी: मुख्यमंत्री
  • बोले सीएम- ईद पर अवकाश को लेकर कोई विरोध क्यों नहीं होता

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
गाजियाबाद विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जनसभा को संबोधित किया और पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने मतदान की तारीख बदलने का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोगों की आस्था से खेलने वाली पार्टी है। मुख्यमंत्री योगी ने सभा में कहा, ‘आपने देखा होगा यह चुनाव पहले 13 नवंबर को होना था, लेकिन बाद में तिथियां टाल दी गईं। क्योंकि लगभग सभी राजनीतिक दलों ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान को देखते हुए चुनाव आयोग से इस बात की अपील की थी, कि 15 नवंबर की तिथि को ध्यान रखते हुए इसको आगे बढ़ाया जाए। निर्वाचन आयोग ने जन आस्था का सम्मान किया और मतदान की तारीख को बदलते हुए 20 नवंबर को चुनाव की तिथि तय की।’
सीएम योगी ने आगे कहा, ‘अक्सर होता है, अगर चांद नहीं दिखाई देता तो ईद की तिथि बदल दी जाती है और सरकार छुट्टी उसी प्रकार से घोषित करती है।
गुरु पर्व पर भी ऐसा ही होता है। तब विरोध नहीं होता है। लेकिन जब हिंदू आस्था के प्रतीक किसी पर्व के महत्व को देखते हुए एक संवैधानिक संस्था के द्वारा उसकी तिथि में परिवर्तन किया गया तो जनता जनार्दन ने तो खुशी मनाई, लेकिन दुर्भाग्य से एक राजनीतिक दल ऐसा भी है, जिसने इसका विरोध किया। वह कोई और नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी है, जो इस चुनाव में आपके सामने खड़ी है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘यानी समाजवादी पार्टी जन आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाली पार्टी है। समाजवादी पार्टी जन सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाली पार्टी है। समाजवादी पार्टी बेटी और बहन की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाली पार्टी है। समाजवादी पार्टी नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली पार्टी है। समाजवादी पार्टी का मतलब व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली पार्टी है। यह अन्नदाता किसानों की खुशहाली पर ग्रहण लगाने वाली पार्टी है।
मुख्यमंत्री योगी ने पूछा, ‘जो पार्टी विकास विरोधी हो, युवा विरोधी हो, महिला विरोधी हो, व्यापारी विरोधी हो, किसान विरोधी हो, जन आस्था का सम्मान ना कर सकती हो, क्या उस पार्टी को चुनाव जीतकर जाना चाहिए?
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा, महंत नारायण गिरी, सांसद अतुल गर्ग, प्रदेश सरकार में मंत्री सुनील कुमार शर्मा, असीम अरुण, नरेंद्र कश्यप, कपिल देव अग्रवाल, ब्रजेश सिंह, विधायक नंद किशोर गुर्जर, दिनेश कुमार गोयल, धर्मेश तोमर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, धर्मेंद्र भारद्वार, महापौर सुनीता दयाल, पूर्व महापौर आशा शर्मा, पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर, अनिल अग्रवाल, रालोद के महासचिव त्रिलोक त्यागी समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया। संचालन पूर्व महापौर आशु वर्मा एवं सुनील यादव ने किया।

गाजियाबाद को लेकर एक और फिल्म बननी चाहिये: असीम अरुण
इस मौके पर प्रदेश सरकार में मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने कहा कि गाजियाबाद को लेकर एक फिल्म बनी थी ‘जिला गाजियाबाद’, लेकिन अब एक और फिल्म बननी चाहिये जिसमें गाजियाबाद के विकास को दिखाया जाये।

गाजियाबाद में संजीव शर्मा को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनायें: सुनील शर्मा
साहिबाबाद से विधायक एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने आह्वान किया कि गाजियाबाद उप चुनाव में संजीव शर्मा को भारी मतों से विजयी बनायें। उन्होंने कहा कम मतदान को पीछे छोड़कर यहां भारी मतदान करें और ऐतिहासिक विजय दिलायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *