Dainik Athah

उप चुनाव में कम वोट प्रतिशत को लेकर नजर आई भाजपा नेताओं की चिंता

  • सीएम योगी की जनसभा में नेताओं को पूरा ध्यान मतदाताओं को उत्साहित करने पर
  • जन प्रतिनिधियों की अपील, कम न हो मतदान, जीत को बनायें ऐतिहासिक
  • कम वोट प्रतिशत को लेकर दिखी नेताओं की चिंता

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
उप चुनावों में कम वोट प्रतिशत को लेकर भाजपा की चिंता जग जाहिर है। तकरीबन हर नेता की जुबां पर एक ही शब्द था कि वोट प्रतिशत को बढ़ाना है और जीत को ऐतिहासिक बनाना है।
शुक्रवार को नेहरूनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित मुख्यमंत्री योगी की जनसभा और पन्ना प्रमुख सम्मेलन में महानगर संगठन के नेताओं से लेकर प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने अपने भाषण में गाजियाबाद में पूर्व में संपन्न हुए महापौर उपु चुनाव को लेकर सभी ने कहा कि उस समय 18-19 फीसद मतदान हुआ था। यह चिंता की बात है। लेकिन इस बार हमें मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। इसके साथ ही अधिकांश ने यहां तक कहा कि हर बूथ पर कार्यकर्ताओं की टीम को तैनात किया जाये जिससे दिन निकलते ही पड़ौसी जिलों में ड्यूटी पर जाने वालों से निवेदन किया जाये कि वे पहले वोट डालें।
नेताओं का कहना था जितना अधिक वोट प्रतिशत बढ़ेगा उसी प्रकार जीत भी अधिक वोटों से होगी। जिस प्रकार हर वक्ता ने वोट प्रतिशत बढ़ाने पर फोकस किया उससे पता चलता है कि कम वोट प्रतिशत की आंशका सभी के मन में बनी हुई है।

सीएम ने बता दिया चुनाव सपा के साथ
जिस प्रकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक एक कर सपा पर हमला किया उससे स्पष्ट होता है कि भाजपा अपना चुनाव सीधे सीधे सपा से मानकर चल रही है। हालांकि चुनाव को बसपा और आसपा चतुष्कोणीय बनाने का भरसक प्रयास भी कर रही है।

… और संजीव बन गये, सुनील

रालोद के राष्टÑीय महासचिव त्रिलोक त्यागी जब बोलने खड़े हुए तो उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के स्थान पर सुनील शर्मा बोल दिया। हालांकि उन्होंने गलती का सुधार करने के साथ ही कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा की सराहना की और संजीव शर्मा के संबंध में कहा कि ये भी हमारी पार्टी के युवा के अध्यक्ष रह चुके हैं। बाद में उन्होंने संजीव शर्मा की मेहनत की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *