Dainik Athah

लंबित आवेदनों के कारण हो रही है रैंकिंग खराब: इन्द्र विक्रम सिंह

  • नियमानुसार स्वीकृत व अस्वीकृत करें आवेदन, समयान्तराल पूर्ण करें कार्य: जिलाधिकारी 
  • रैंकिंग सुधार के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, कहा— कार्यप्रणाली में लाए सुधार अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही को रहें तैयार।

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (राजस्व एवं विकास कार्य से सम्बंधित) एवं सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की मासिक प्र​गति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक आहूत हुई।बैठक में अधिकारियों को अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर दिये गए लक्ष्य के सापेक्ष अपलोड किये गये कार्यों की निगरानी का प्रतिशत और रैंकिंग तय की जाती है। जिसमें प्रत्येक परियोजना में दिये गये लक्ष्य के अनुसार आपके कार्य का प्रतिशत तय करते हुए 10 में से अंक प्राप्त होते हैं और उन अंकों के अनुसार आपकी रैंकिंग/ग्रेडिंग ए+, ए, बी, सी, डी और ई निर्धारित होती है। इसके उपरान्त प्रत्येक माह के अन्त में जिले की सभी परियोजना में मिले प्राप्तांक का कुल प्रतिशत निकाला जाता है और उसके बाद सभी जनपदों के प्रतिशत के अनुसार उनकी रैंक निर्धारित होती है।जिलाधिकारी ने समयानुरूप सी, डी और ई रैंक लाने वाले विभागों को फटकार लगाते हुए खराब रैंक आने का कारण स्पष्ट किया।, जिन विभागों द्वारा सन्तोषजनक जवाब नहीं मिला उनसे लिखित में नोटिस भेजते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। उन्होने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने कार्यों के प्रति सजग रहें, यदि किसी विभाग के द्वारा कार्य के प्रति असंवेदनशीलता दिखाई और उनकी वजह से जनपद की खराब रैंकिंग आई तो उक्त अधिकारी के खिलाफ मुख्यमंत्री के आदेशों एवं दिशा—निर्देशों के क्रम में लापरवाही बरतने के लिए सख्त विभागीय कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि वर्तमान में जिन विभागों की अच्छी रैंक आई है मै उन्हें साधुवाद देता हूं किन्तु वे यह सोचकर निश्चित ना हो जाए कि आगे उन्हें मेहनत नहीं करनी पड़ेंगी, भविष्य में भी अच्छी रैंक हेतु निरंतर क्रियाशील रहना है। डैसबोर्ड पर पेंडिंग कार्यों/आवेदनों के कारण रैंकिंग खराब हो रही है। इसलिए समयान्तराल में आवेदनों को नियमानुसार स्वीकृत व अस्वीकृत करें एवं कार्यों को पूर्ण करें। बैठक में मुख्य रूप से एडीएम रणविजय सिंह, एसडीएम लोनी राजेन्द्र कुमार, डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तवा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *