Dainik Athah

कारोबारी के परिवार से पुलिस ने मांगे 10 लाख रुपये: नंद किशोर गुर्जर

  • क्रासिंग रिपब्लिक सोसाइटी में जयश्रीराम नारे के विवाद पर पुलिस कार्यशैली से विधायक नंदकिशोर गुर्जर खफा
  • पीड़ित परिवार के साथ पहुंचे थाने, कहा मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे पूरा विषय
  • मौलवी के दावे को विधायक ने बताया झूठा, कहा मौलवी ने षड्यंत्र के तहत रचा नाटक, प्रजापति दंपत्ति को मिल रही है जान से मारने की धमकी

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। क्रासिंग रिपब्लिक सोसाइटी पंचशील बैलिंगटन सोसायटी में मौलवी द्वारा कारोबारी पर लिफ्ट में जयश्रीराम नारे लगवाने के विवाद में पुलिस कार्यवाही पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने शुक्रवार को पीड़ित प्रजापति दंपत्ति को जान से मारने की मिल रही धमकी के बाद परिवार से भेंट की। इस दौरान विधायक स्वंय पीड़ित परिवार के साथ क्रासिंग रिपब्लिक थाने पहुंचे। एसओ से बातचीत कर मामलें में एकतरफा कार्यवाही और कारोबारी से पेशेवर अपराधी की तरह व्यवहार करने पर नाराजगी जताई। साथ ही परिवार द्वारा दस लाख रुपये की कारोबारी से मांग और न दिए जाने पर जेल भेजने के तथ्य सामने आने पर मुख्यमंत्री को मामले से अवगत कराने को कहा।

सीसीटीवी में मौलवी के उलट दावे, एसओ ने भी श्रीराम के नारे से किया इनकार, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा पुलिस प्रशासन सरकार सरकार की छवि को लगा रहे है पलीता

पीड़ित प्रजापति दंपत्ति ने सीसीटीवी दिखाते हुए कहा कि मौलवी के दावे बिल्कुल झूठ है। उन्होंने बताया हमने दिल्ली से यूपी में आकर मुख्यमंत्री जी के आह्वान पर निवेश किया। यहां अपना कारोबार कर रहे है, लोगों को रोजगार दे रहे है, लेकिन हमारे साथ पुलिस ने पेशेवर अपराधी की तरह व्यवहार किया। देर रात पुलिस ने हमारे घर पर रेड की जैसे कि हम कोई बड़े अपराधी है जबकि पुलिस द्वारा मौलवी के द्वारा लगाए गए आरोप की कोई पुष्टि नहीं की गई, एकतरफा कार्यवाही की गई। छापे के दौरान दस लाख रुपये मांगे गए और न देने पर जेल भेजने की कार्यवाही की गई, जबकि सीसीटीवी में मौलवी के सभी तथ्य झूठे है। नंद किशोर ने बताया कि वहीं एसओ ने भी उन्हें बताया कि जयश्रीराम के नारे की कोई बात नहीं है, रास्ता रोकने का मामला सामने आया है। वहीं पीड़ित ने बताया कि मैंने लिफ्ट में मौलवी को देखकर इतना पूछा कि आप कौन है? यहां पहले तो नहीं दिखे? तो मौलवी ने बताया कि वे यहां नमाज /कुरान पढ़ाने आते हैं। इसके बाद पीड़ित अपने फ्लोर पर उतर गए। सोसायटी के कैमरे में साफ दिख रहा है कि किसी ने किसी का रास्ता नहीं रोका है। षड्यंत्र के तहत मौलवी ने फर्जी वीडियो बनाकर जयश्रीराम जी के नारे को विवाद का विषय बनाया जिसके बाद सब मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है, मैंने अपने बच्चों को दिल्ली भेज दिया है लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।

पुलिस की एकतरफा कार्यशैली और रिश्वत मांगने की मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत, मौलवी पर पहचान उजागर करने और झूठी कहानी बनाने पर पुलिस करें कार्यवाही: नंद किशोर गुर्जर

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि मामलें में पुलिस न एकतरफा कार्यवाही की है। पुलिस को सभी तथ्य सामने आने के बाद मौलवी के खिलाफ जयश्रीराम के पवित्र नाम को बदनाम करने की साजिश रचने पर मुकदमा दर्ज करना चाहिए। मुख्यमंत्री जी से भेंट के दौरान उन्हें पूरे प्रकरण से अवगत कराया जाएगा कि किस तरह वायसराय ने पुलिसकर्मियों को खुली लूट की छूट दे रखी है। कारोबारी परिवार से रुपये मांगने के मामले में संबंधित पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की मांग करेंगे। हम लोग पीड़ित परिवार के साथ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *