Dainik Athah

रोजगारपूरक योजनाओं को प्राथमिकता दे रहा है फांउडेशन : मुख़्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली। मौलाना आज़ाद एजुकेशन फ़ाउंडेशन की 125वी  गवर्निंग बॉडी एवं 74वी जनरल बॉडी मीटिंग की अध्यक्षता फांउडेशन के अध्यक्ष व केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मन्त्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने की। बैठक में विभिन्न स्कॉलरशिप्स योजनाओं, रोज़गारपूरक कौशल विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। गुरु नानक देव जी की 550वी जयंती के अवसर पर 3 लाख से ज्यादा लड़कियों को बेगम हज़रत महल स्कॉलरशिप दी जा रही हैं। गरीब नवाज़ स्वरोज़गार योजना के तहत 5000 से ज्यादा युवाओं को स्वास्थ्य सहायक की ट्रेनिंग दी जा रही है । जिनमें कई प्रशिक्षित युवा कोरोना काल में विभिन्न अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों की सेहत- सलामती के लिए कार्यरत हैं। पहली बार लेह लद्दाख का भी प्रतिनिधित्व फांउडेशन में हुआ है, वहाँ से बनाये गए नये सदस्य अशरफ़ अली शेख़ का सभी से परिचय कराया गया। बैठक में सचिव पी के ठाकुर, मधुकर नायक, उपाध्यक्ष अशफाक सैफी, कोषाध्यक्ष शाकिर अंसारी, सदस्य सरदार एस पी सिंह, शाहिद रिज़वी, नफ़ीस अहमद, सालिम हुसैन, शाहीन अख़्तर व अशरफ़ अली सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *