- भजपा ने मोदीनगर सहकारी गन्ना विकास समिति में फहराया परचम
- राजन चौधरी ने मोदीनगर विधायक डा. मंजू शिवाच एवं मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी की मौजूदगी में किया नामांकन
- भाजपा के साथ ही रालोद नेताओं का रहा गन्ना समिति पर जमावड़ा, एकजुट नजर आया गठबंधन
अथाह संवाददाता
मोदीनगर। मोदीनगर सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड के चेयरमैन के चुनाव में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजन चौधरी उर्फ राजकुमार निर्विरोध चेयरमैन निर्वाचित घोषित किये गये। कोई अन्य नामांकन न होने पर चुनाव अधिकारी ने राजन चौधरी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित करने के साथ ही प्रमाण पत्र सौंपा। इसके साथ ही ढोल नगाड़ों एवं भाजपा जिंदाबाद के नारों से राजन चौधरी का स्वागत करने के साथ ही मिठाई बांटी गई।
मोदीनगर सहकारी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन पद का चुनाव गुरूवार को तिबड़ा रोड स्थिति गन्ना समिति कार्यालय पर संपन्न हुआ। इस चुनाव में डायरेक्टर का चुनाव संपन्न होने के बाद अबूपुर निवासी राजन चौधरी ने अपना नामांकन रिटर्निंग आफिसर एवं खंड विकास अधिकारी भोजपुर पीयूष चंद राय के समक्ष प्रस्तुत किया। इस मौके पर उनके साथ विधायक मोदीनगर डा. मंजू शिवाच, विधायक मुरादनगर अजीत पाल त्यागी, मुरादनगर ब्लाक प्रमुख राजीव त्यागी, रजापुर ब्लाक प्रमुख पति राहुल चौधरी डैनी, भोजपुर ब्लाक प्रमुख सुचेता सिंह, मोदीनगर नगर पालिका चेयरमैन विनोद जाटव वैशाली भी उपस्थित थे।
नामांकन की समय सीमा समाप्त होने के बाद चुनाव अधिकारी पीयूष चंद राय ने राजन चौधरी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। इसके साथ ही गन्ना समिति के परिसर में ढोल बजने के साथ ही मिठाइयां बंटनी शुरू हो गई। सबसे पहले विधायक डा. मंजू शिवाच एवं अजीत पाल त्यागी ने राजन चौधरी को मिठाई खिलाई एवं बुके भेंट का उन्हें बधाई दी।
बधाई देने वालों में मुरादनगर ब्लाक प्रमुख राजीव त्यागी, रजापुर ब्लाक प्रमुख पति राहुल चौधरी डैनी, भोजपुर ब्लाक प्रमुख सुचेता सिंह, मोदीनगर नगर पालिका चेयरमैन विनोद जाटव वैशाली, भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. पवन सिंघल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, अमित चौधरी, महामंत्री जितेंद्र चितौड़ा, कोषाध्यक्ष नवीन जायसवाल, भाजयुमो के जिला मंत्री गौरव हुड्डा, जिला पंचायत सदस्य शौकेंद्र चौधरी, मनोज प्रधान सुल्तानपुर, मनोज शर्मा, विनीत सांगवान, सुभाष सांगवान, रालोद के सतेंद्र चौधरी, लीलू प्रधान, संजय गुप्ता, मोनू त्यागी, अंकुश अरोड़ा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। बाद में गांव अबूपुर पहुंचने भी राजन चौधरी ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।