इस वर्ष करवा चौथ का व्रत कार्तिक कृष्ण चतुर्थी दिन रविवार दिनांक 20 अक्टूबर को रखा जाएगा। इस दिन रोहिणी नक्षत्र भी है रोहिणी व्रत भी इसी दिन रखा जाएगा।पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए दोनों ही व्यक्ति अपना अपना महत्व रखते हैं। इस चंद्रमा अपनी उच्च राशि में वृषभ राशि में रहेंगे ,जो सौभाग्यशाली पतिव्रता महिलाओं के लिए बहुत ही उत्तम योग है।इस दिनचंद्रमा रात्रि को 7:56 पर उदय होंगे । चन्द्रमा को देखकर महिलाएं उनको करवे से अर्घ्य देकर और पति की आरती उतार कर अपने व्रत का समापन करेंगी।करवा चौथ के व्रत में महिलाएं विशिष्ट मुहूर्त में अपने घर की अन्य महिलाओं के साथ में करवा चौथ की पूजा करती है व कथा सुनती है।और अपने करवे बदलती हैं ।घर में अपनी बुजुर्ग महिलाओं सास आदि को बायना देकर के उनके चरण छूकर आशीर्वाद लेती हैं।*करवा चौथ के पूजन के विशिष्ट मुहूर्त*१.दोपहर 11:36 बजे से 12:24 बजे तक अभिजित मुहूर्त २. दोपहर 12:54 बजे से 16:05 बजे तक कुंभ और मीन लग्न में करवा चौथ के व्रत की पूजा और कथा सुनना बहुत ही पुण्यदायक रहेगा।
पंडित शिवकुमार शर्मा, ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु कंसलटेंट
ReplyForwardAdd reaction |