Dainik Athah

विधानसभा उप-चुनाव: 18 को जारी होगी अधिसूचना, 25 तक करा सकेंगे नामांकन

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। गाजियाबाद समेत यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उप- चुनाव को लेकर आदर्श आचार सहिता लागू हो चुकी है। प्रशासन ने शहर में लगे सियासतदारों के फोटो और बैनर उतारने शुरू कर दिए हैं। वहीं दूसरी ओर जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने गाजियाबाद विधानसभा उप चुनाव को लेकर की गई प्रशासनिक तैयारियों और निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी होगी। 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। उप-चुनाव के जरिए शहर विधानसभा सीट के 4,61, 360 मतदाता अपना नया विधायक चुनेंगे। बता दें कि 2022 में विधायक चुने गए अतुल गर्ग के सांसद चुने जाने के बाद से विधानसभा की गाजियाबाद सदर सीट रिक्त हुई थी।

30 अक्टूबर तक साफ होगी चुनाव की तस्वीर
जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को और नामांकन वापसी 30 अक्टूबर को हो सकेगी। शहर विधानसभा सीट पर उप-चुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। हालांकि नतीजों के लिए 10 दिन का इंतजार करना पड़ेगा। 23 नवंबर को मतगणना होगी। 25 नवंबर तक निर्वाचन का कार्य पूर्ण कर लिया जााएगा।

एक हजार पुरुषों के मुकाबले 816 महिला मतदाता
गाजियाबाद विधानसभा सीट पर कुल 4,61,360 मतदाताओं में से पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,54,017, महिला 207314 और 29 मतदाता थर्ड जेंडर हैं। मतदाताओं के जेंडर रेशियो की बात करें तो एक हजार पुरुष मतदाताओं के मुताबले 816 महिला मतदाता हैं। 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग वाले मतदाताओं की संख्या 5449 है जबकि 85 वर्ष से अधिक आयु के 1324 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सर्विस मतदाताओं की संख्या 240 और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2388 है।

119 मतदान केंद्रों पर बनेंगे 506 बूथ
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद विधानसभा उप-चुनाव के लिए कुल 119 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। इन मतदान केंद्रों पर 506 बूथ होंगे। क्रिटिकल बूथों की संख्या 106 होगी, जबकि इस उप-चुनाव में कोई वल्नरेबल बूथ चिन्हित नहीं किया गया है।

चार जोनल और 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे
विधानसभा उप-चुनाव के लिए चार जोनल और 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे, जो पारदर्शी और निष्पक्ष निर्वाचन की जिम्मेदारी संभालेंगे। रिटर्निंग आफिसर की जिम्मेदारी नगर मजिस्ट्रेट डा. सतोष कुमार उपाध्याय संभालेंगे। कलेक्ट्रेट के कक्ष संख्या- 127 (न्यायालय अपर जिलाधिकारी नगर) में नामांकन दाखिल किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में एक महिला बूथ और एक युवा बूथ की स्थापना की गई है, जिस पर मतदान स्टॉफ के रूप में महिलाएं तथा युवा कर्मचारी ही नियुक्त रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *