Ghaziabad सहित मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में जाम की स्थिति
अथाह संवाददाता, Ghaziabad. कृषि विधेयकों के खिलाफ जगह जगह किसानों के सड़कों पर उतरने के कारण अधिकांश प्रमुख हाइवे जाम हो गये हैं। इस कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई है तथा जनता परेशान है।
कृषि विधेयकों के खिलाफ भारत बंद के आह्वान के चलते मोदीनगर में दिल्ली- मेरठ हाइवे पर किसानों ने सीकरी कलां के पास काजमपुर गेट एवं मोदीनगर तहसील पर जाम लगा दिया है।
इसके साथ ही किसानों ने गाजियाबाद (Ghaziabad) में हापुड़ चुंगी पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर सिंह एवं प्रदेश सचिव हरेंद्र नेहरा के नेतृत्व में जाम लगा दिया। किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले के साथ ही मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में जाम की स्थिति है।