एक दिवसीय जनपद स्तरीय मिलेट्स मेला, सह प्रदर्शनी, नेशनल आॅन एडिबिल आॅयल, तिलहन मेला आयोजित
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी भोजपुर के परिसर में कृषि निदेशालय, उ०प्र० कृषि भवन, लखनऊ एवं जिलाधिकारी के द्वारा दिये गए निदेर्शों के क्रम में उ०प्र० श्री अन्न (मिलेट्स) पुनरोद्धार कार्यक्रम अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्धन में एक दिवसीय जनपद स्तरीय मिलेट्स मेला, सह प्रदर्शनी, नेशनल आॅन एडिबिल आॅयल (आॅयल सीड्स एवं टीबीओ) अन्तर्गत तिलहन मेला एवं कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन विधायक ड मंजू शिवाच, मोदीनगर की अध्यक्षता में किया गया।
सर्वप्रथम राम जतन मिश्र उप कृषि निदेशक द्वारा मिलेट्स (श्री अन्न) को बढ़ावा देने तथा रबी मौसम में बोये जाने वाले फसलों के संबध में विस्तृत जानकारी कृषकों को दी गयी तथा कृषकों से पराली / फसल अवशेष न जलाने की अपील की गयी तथा पराली / फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया।
डा० सी०पी० गुप्ता कृषि वैज्ञानिक द्वारा मिलेट्स / श्री अन्न की फसलों को उगाने का आग्रह कृषकों से किया तथा श्री अन्न (मोटा अनाज) को अपने खाने से सम्मिलित करने हेतु अनुरोध किया। डा० प्रमोद कुमार, कृषि वैज्ञानिक द्वारा जैविक / प्राकृतिक खेती तथा तिलहनी फसलों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी कृषकों को प्रदान की।
डा० मन्जू शिवाच ने बताया कि कृषकों को ऐसी गोष्ठियां / मेलों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर नवीनतम तकनीकी जानकारियों का लाभ प्राप्त करना चाहिये तथा कृषकों से मोटा अनाज (श्री अन्न) को अपने भोजन में सम्मिलित करे, जिसको खाने से शरीर स्वस्थ रहता है।
उपरोक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा 18 स्टॉल लगाये गये, गोष्ठी/मेले में लगभग 650 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।