अथाह संवाददाता
मोदीनगर। मोदीनगर स्थित माँ आद्या कात्यायनी काली मंदिर में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई है। नवरात्र के दौरान यहां पर भक्तों की बड़ी भीड़ रहती है। इस दौरान समाज में विशेष कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जायेगा।
माँ आद्या कात्यायनी काली मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप बोस ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष 53 वां दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां चल रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम नवरात्रि से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ मंदिर में विराजमान माँ कात्यायनी काली व माँ दुर्गा के नौ रूपों के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते है व 52 साल से चले आ रहे हैं। दुर्गा पूजा की तैयारी के लिए एक टीम गठित की गई है, यह टीम ही पूरे महोत्सव की तैयारियां और आयोजन देखती है।
प्रदीप बोस ने बताया कि नौ अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा महोत्सव चलेगा जिसमें पूजा के साथ-साथ प्रतिदिन भंडारा व संस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इस बार 53 वे दुर्गा पूजा महोत्सव में सनातन धर्म की भी विशेष झलक दिखाई देगी। इस दौरान सनातन धर्म की ध्वजा फहराने वाले प्रमुख लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा।