- सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की मासिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक
- हम सभी की जिम्मेदारी हैं कि हमारा जनपद विकास एवं प्रगति में नम्बर वन पर रहे: जिलाधिकारी
गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार, में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (राजस्व एवं विकास कार्य से सम्बंधित) एवं सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की मासिक प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक आहूत हुई।
बैठक में राजस्व सम्बंधित अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, आबकारी, आवास, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार, खाद्य एव औषधि प्रशासन, खाद्य एवं रसद सहित हर विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान संस्थावार परियोजनाओं का सारांश प्रस्तुत किया गया। जिसमें कुल योजनाओं, पूर्ण एवं अर्पूण योजनाओं, लम्बित योजनाओं सहित अन्य जानकारी को विस्तार से प्रस्तुत किया गया।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा समयानुरूप डी और ई रैंक लाने वाले विभागों को फटकार लगाई। उन्होने कहा कि वर्तमान में जिन विभागों की अच्छी रैंक आई है मै उन्हें साधुवाद देता हूं किन्तु वे यह सोचकर निश्चित ना हो जाए कि आगे उन्हें मेहनत नहीं करनी पड़ेंगी, भविष्य में भी अच्छी रैंक हेतु निरंतर क्रियाशील रहना है। हम सभी की जिम्मेदारी हैं कि हमारा जनपद हर विकास एवं प्रगति में नम्बर वन पर रहे। मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल ने कहा कि गत माह की रिपोर्ट से इस माह की रिपोर्ट में ज्यादा सुधार है लेकिन अभी काफी सुधार की आवश्यकता है।
बैठक में मुख्य रूप से एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, एडीएम श्री सौरभ भट्ट, एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, एसडीएम लोनी श्री राजेन्द्र कुमार, डीडीओ श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तवा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।