कर्मचारियों के कार्यों में ना हो विलंब विभागीय अधिकारी रखे ध्यान: नगर आयुक्त
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद । नगर निगम के यूनियन पदाधिकारियों द्वारा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक तथा विभागीय अधिकारियों से मुलाकात की गई । बैठक के दौरान निगम हित तथा शहर हित के कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिसमें नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रविंद्र तथा अन्य पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त व टीम का डिपार्मेंटल प्रमोशन की कार्यवाही को रफ्तार देने पर धन्यवाद किया । कर्मचारी को किसी प्रकार की परेशानी ना हो विभागीय अधिकारियों को नगर आयुक्त द्वारा विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए समय पर नियम अनुसार समस्त कार्यवाही पूर्ण हो अधिकारियों को आदेशित किया गया
नगर निगम कर्मचारी संघ द्वारा समय-समय पर नगर आयुक्त व अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर कर्मचारी हित में लगातार कार्य कराया जा रहा है। विषय डीपीसी का हो या कर्मचारी का नियम अनुसार पीएफ व अन्य सभी पर समय सीमा के क्रम में कार्यवाही हो रही है जिस पर नगर आयुक्त का बेहतर कार्य करने के लिए धन्यवाद जताया गया। नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित कर्मचारियों तथा अधिकारियों से पुराने रिकॉर्ड के निस्तारण को लेकर चर्चा की। जिसमें वर्ष 2008-09 मे निगम के पुराने रिकॉर्ड के निस्तारण की कार्यवाही की गई थी उसके बाद किसी प्रकार पुराने रिकॉर्ड निस्तारण की कार्यवाही नहीं हुई है। नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को कमेटी बनाते हुए सभी विभागीय अधिकारियों से समन्वय करते हुए पुराने रिकॉर्ड को निस्तारित करने के लिए कहा गया ’