अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ उत्तर प्रदेश को प्रगति के पथ ले जाने के लिए प्रदेश सरकार का बड़ा कदम है। उम्मीद है कि इस योजना से निश्चित ही युवाओं के सपनों को पंख लग लगेंगे।
बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से जब ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के रूप में नई योजना की घोषणा की तो युवाओं का जोश हिलोरे लेने लगा और युवाओं ने जोरदार नारेबाजी कर मुख्यमंत्री का समर्थन किया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इसके अन्तर्गत अगले कुछ वर्षों में 10 लाख युवाओं को, पहले चरण में 05 लाख रुपये तथा दूसरे चरण में 10 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा। जितना भी ब्याज लगेगा उसका वहन प्रदेश सरकार करेगी। युवा अपने उद्यम लगाएंगे। एमएसएमई उद्योग के लिए 1000 दिनों तक एनओसी की बाध्यता समाप्त की गयी है। 1000 दिनों तक सारी औपचारिकताएं चलती रहेंगी। उद्यमी अपना कार्य आगे बढ़ाते रहेंगे।
सरकार की इस योजना से युवाओं को लालफीताशाही से भी मुक्ति मिल सकेगी। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इस योजना में ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा और औपचारिकता एक हजार दिन तक चलती रहेगी।