अथाह संवाददाता
लोनी। लोनी में शुक्रवार की शाम लोगों ने जूस दुकानदार को जमकर पीटा। आरोप है- दुकानदार जूस में यूरिन मिलाकर लोगों को पिला रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर पब्लिक ने दुकानदार की पिटाई कर दी। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार को छुड़ाया। पुलिस को दुकान के अंदर से प्लास्टिक की कैन में करीब एक लीटर यूरिन मिली है। पुलिस ने दुकानदार आमिर और उसके एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
लोनी बॉर्डर थाने में मुकदमा दर्ज
इस पूरे प्रकरण में एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया जनता के द्वारा सूचना दी गई कि एक दुकान के संचालकों द्वारा जूस में मानव मूत्र मिलाया जाता है। पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन की गई। दुकान से एक कैन से करीब एक लीटर मानव मूत्र प्राप्त हुआ है। दुकानदारों से पूछने पर उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है। दुकान संचालक आमिर और एक अन्य बाल अपराधी साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।