Dainik Athah

अन्तिम पायदान पर खड़े पात्र लाभार्थी को दिलाया जाए योजनाओं का लाभ: डॉ संजय कुमार

पात्र मत्स्य पालकों को दिलाया जाए योजनाओं का लाभ: डॉ संजय निषाद

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। महात्मा गांधी सभागार, में मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद” द्वारा मत्स्य विभाग की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक से राज्यमंत्री को गॉड आफ आनर देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ,मुख्य विकास अधिकारी अन्य अधिकारियों सहित पार्टी पदाधिकारियों ने मंत्री का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
प्रदेश मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद द्वारा बैठक के दौरान वर्ष 2023-24 के सापेक्ष वर्तमान वर्ष में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की प्रगति, वर्ष 2023-24 के सापेक्ष वर्तमान वर्ष में मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की अब तक प्रगति, निषाद राज बोट योजना, मत्स्य पालक कल्याण कोष, मछुआ दुर्घटना बीमा, सघन मत्स्य पालन हेतु एरेशन सिस्टम की स्थापना, किसान क्रेडिट कार्ड, सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना, मत्स्य बीज वितरण की प्रगति, ग्राम सभा के तालाबों का दस वर्षीय पट्टा व विभागीय जलाशय आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंशानुरूप अंतिम पायदान पर खड़े पात्र लाभार्थी को भी योजना का लाभ पहुंचाना है। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं होती हैं, इसके लिए योजनाओें का वृहद स्तर पर प्रचार—प्रसार किया जाएं। अस्पतालों, झुग्गियों, मछली बाजार के क्षेत्रों सहित अन्य जगह पर कैम्प लगाकर, पम्पलेट बांटकर, होर्डिग—बैनर लगाकर योजनाओं का प्रचार—प्रचार किया जाएं।
उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की उपयोजनाओं यथा बायॉफ्लक पाण्ड निर्माण व निवेश, मोटर साईकिल बिद आइस बाक्स, कियोस्क निर्माण, आर०ए०एस० निर्माण व फीड मिल व किसान क्रेडिट कार्ड, मछुआ दुर्घटना बीमा योजनाओं का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक मत्स्य पालकों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी सुभाष कश्यप, उप निदेशक मत्स्य मेरठ मण्डल, अग्रणी बैंक प्रबन्धक सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *