Dainik Athah

देश को गृह युद्ध की ओर धकेलने की कोशिश कर रहे राहुल गांधी: सीएम योगी

  • कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयानों और उनकी हाल की गतिविधियों पर बिफरे सीएम योगी
  • सीएम योगी ने हाल में ही राहुल गांधी के दिए गए बयानों पर अपने आॅफिशियल अकाउंट ‘एक्स’ पर जताई नाराजगी
  • सीएम योगी ने लिखा- भारत विरोधी अलगाववादी समूह के नेता बनने की ओर अग्रसर हैं राहुल गांधी
  • देश में जब तक भाजपा का एक भी कार्यकर्ता है, उनकी विभाजनकारी मंशा सफल नहीं होने पाएगी: मुख्यमंत्री
  • ‘हम भारत के लोग’ कांग्रेस सहित सभी राष्ट्र विरोधी ताकतों के विरुद्ध एकजुट हैं: योगी
  • राहुल गांधी द्वारा देश में विभाजन के बीज रोपने का प्रयास निंदनीय, देशवासियों से मांगे माफी: सीएम

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संयुक्त राज्य अमेरिका में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दिए गए बयानों और उनकी हाल की गतिविधियों पर काफी नाराजगी जताई। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखकर आरोप लगाया कि राहुल गांधी का लक्ष्य देश को गृह युद्ध की तरफ धकेलना है।
सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी भारत विरोधी अलगाववादी समूह के नेता बनने की ओर अग्रसर हैं। इनका एकमात्र लक्ष्य भारत की एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता को छिन्न-भिन्न करके देश को गृह युद्ध की ओर धकेलना है।

देश से आरक्षण को समाप्त करने का रच रहे कुचक्र रच रहे कांग्रेस के युवराज
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि राष्ट्र विरोधी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करने वाली और पिछड़ों के आरक्षण में सेंधमारी कर उसका बड़ा हिस्सा मुसलमानों को सौंपने वाली कांग्रेस के युवराज अब देश से आरक्षण को समाप्त करने का कुचक्र रच रहे हैं, किंतु राहुल गांधी को समझ लेना चाहिए कि इस देश में जब तक भाजपा का एक भी कार्यकर्ता है, उनकी यह विभाजनकारी मंशा सफल नहीं होने पाएगी। ‘हम भारत के लोग’ कांग्रेस सहित सभी राष्ट्र? विरोधी ताकतों के विरुद्ध एकजुट हैं।

देशवासियों से माफी मांगे राहुल गांधी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में एनडीए सरकार शोषित, पीड़ित और वंचित के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है। राहुल गांधी द्वारा देश में विभाजन के बीज रोपने का प्रयास निंदनीय है। उन्हें इसके लिए देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *