इंदिरापुरम हैंडओवर पर पार्षदों ने नगर आयुक्त का किया धन्यवाद, क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर बनाई कार्य योजना
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। इंदिरापुरम हैंडोवर के उपरांत पार्षदों के साथ-साथ क्षेत्रीय निवासियों में भी उत्साह देखा जा रहा है क्षेत्रीय पार्षद संजय सिंह, प्रीति जैन, अनिल तोमर, हरीश, धीरज अग्रवाल, अनुज त्यागी, राधेश्याम त्यागी द्वारा भी गाजियाबाद नगर निगम का धन्यवाद किया गया, तथा कई पार्षदों द्वारा नगर आयुक्त से मुलाकात की गई इंदिरापुरम के क्षेत्र में भी विकास कार्य समान रूप से हों कार्य योजना बनाई गई।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा अन्य वार्डो के साथ-साथ इंदिरापुरम के सातों वार्डों में भी समान रूप से कार्य प्रारंभ किए जाएंगे इसके लिए अभी तैयारी चल रही है, निर्माण विभाग उद्यान विभाग जलकल विभाग स्वास्थ्य विभाग तथा प्रकाश विभाग को नगर आयुक्त द्वारा इंदिरापुरम क्षेत्र में कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया गया है तथा किस क्रम में कार्य प्रारंभ करने हैं कार्य योजना बनाई जा रही है उपस्थित पार्षदों का नगर आयुक्त द्वारा उत्साह बढ़ाते हुए क्षेत्र में जन-जन को गाजियाबाद नगर निगम की योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए भी कहा गया।
गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों में जिस प्रकार विभागीय कार्यवाही होती है उसी क्रम में अब इंदिरापुरम के सभी क्षेत्रों में गाजियाबाद नगर निगम की कार्यवाही शीघ्र ही प्रारंभ होगी इसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है’ वार्ड संख्या 57,79,81,87 98,99, व 100 के क्षेत्र वासियों से भी इंदिरापुरम हैंडोवर के बाद गाजियाबाद नगर निगम को धन्यवाद मिल रहा है।