नगर आयुक्त ने जलकल तथा जल निगम के साथ की संयुक्त बैठक, सीवर लाइन, एस टी पी, संचालन को लेकर दिए निर्देश
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा जल निगम अधिकारियों तथा जलकल विभाग अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक की गई बैठक में सीवर संबंधित कई विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें प्रमुख रूप से साहिबाबाद ड्रेनेज की व्यवस्था सुधारने, कड़कड मॉडल वार्ड 43 में सीवर लाइन डालने हेतु सर्वे करने, एमआरएफ की कार्यवाही में तेजी लाने, तथा शहर में लगे हुए एसटीपी प्लांट की मॉनिटरिंग को प्रबल करने के लिए निर्देश दिए गए।
महा प्रबंधक जल द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में जलकल विभाग तथा जल निगम की संयुक्त बैठक हुई जिसमें वबैग टीम भी उपस्थित रही, सीवर समस्या के समाधान को लेकर प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई,माननीय एनजीटी के आदेश अनुसार कार्यवाही करने के लिए भी निर्देश दिए गए’ बैठक में नगर आयुक्त द्वारा साहिबाबाद ड्रेनेज व्यवस्था को सुधारने के लिए जलकर तथा जल निगम को एक सप्ताह में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए इसी के साथ सीवर लाइन रिपेयर हेतु जल निगम को कार्यवाही में तेजी लाने के लिए कहा गया, एसटीपी का सही संचालन सुनिश्चित हो इसके लिए सीपीसीबी की टीम तथा जल निगम की संयुक्त टीम सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा आॅनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से एसटीपी का सही संचालन हो निर्देश दिए गए।
बैठक में नगर आयुक्त द्वारा प्राप्त याचिकाओं के आधार पर वार्ड संख्या 43 कड़कड़ में सीवर लाइन डालने हेतु कार्यवाही करने के लिए भी निर्देशित किया गया जिसके लिए मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव तथा जोनल प्रभारी वसुंधरा एसके राय को भी कड़कड़ मॉडल वार्ड संख्या 43 में सर्वे करने के निर्देश दिए, सर्वे के उपरांत सीवर लाइन डालने की कार्यवाही को प्रारंभ कराए जाने हेतु निर्णय लिया गया ’ बैठक में जल निगम के मुख्य अभियंता आर के पंकज अधिशासी अभियंता व अन्य टीम उपस्थित रही, जलकल विभाग से महाप्रबंधक जल, अधिशासी अभियंता कामाख्या प्रसाद आनंद व अन्य टीम उपस्थित रही, वबेग टीम सुनील उपस्थित रहे जिनका नगर आयुक्त द्वारा सीवर समस्याओं के समाधान पर एक सप्ताह में वार्ड वार रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए गए।