अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर क्षेत्र में शनिवार सुबह एक महिला की अधजली लाश मिलने पर एक बार फिर सत्ताधारी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने गाजियाबाद पुलिस को आड़े हाथ लिया। लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पुलिस गश्त पर निशाना साधते हुए एकबार फिर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। भाजपा विधायक ने कहा कि गाजियाबाद पुलिस के उच्च अधिकारी संजीदा नहीं हैं। पुलिस कमिश्नर पर तंज कसते हुए विधायक ने उन्हें वायसराय बताया और कहा कि वे सिर्फ गरीबों के ऑटो रिक्शा बंद कराने में लगे हैं।
‘जन प्रतिनिधि के नाते सरकार को सच बताना हमारी जिम्मेदारी
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने शनिवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘यह बहुत ही दुखद और दर्दनाक बात है कि एक बहन को मुख्य सड़क पर जला दिया गया, मैंने पहले भी कहा था कि यहां पुलिसिंग होनी चाहिए। क्योंकि यहां पहले भी ऐसी कुछ घटनाएं हुई हैं। लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। पिछले एक-डेढ़ साल से यह हालत हो गए हैं कि जिसको अगर हम बोलते हैं, तो यह कहीं ना कहीं अधिकारी बोलते हैं कि हम सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं। सरकार तक बात पहुंचाना, सरकार से कहना यह हमारी ड्यूटी है।’
‘कमिश्नर किसी क्राइम स्पॉट पर नहीं जाते’
कमिश्नर पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि, ‘एक भी घटना के बाद कहीं भी कमिश्नर नहीं आते, उन्हें सरकार ने कानून-व्यवस्था के लिए भेजा होगा, क्योंकि यहां जीरो टोलरेंस वाली सरकार है। लेकिन जिस तरह से अधिकारी केवल पैसों की लूट में लगे हैं, और पुलिसिंग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, लोकतंत्र में यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।
विधायक होकर खुद को बताया शर्मिंदा
आगे टछअ ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि विधायक होकर मैं खुद बहुत शर्मिंदा हूं, कि क्या यही दिन देखने के लिए हम विधायक बने थे। हमारी बेटियों के साथ दुराचार हो रहे हैं, उन्हें जिंदा जला दिया जा रहा है। पिछली कई घटनाओं का आज तक खुलासा नहीं हो सका है। साहिबाबाद में बोरे में एक बेटी की लाश मिली थी, आज तक खुलासा नहीं। ऐसी तमाम घटनाएं हैं जो अंधेरे में हैं और जो बलात्कार, दुराचार हुए, उनमें अपराधियों को बचाने के जो काम हुए हैं, वो मैंने पूरे प्रशासन को बता दिया है। ये सरकार की जिस तरह से किरकिरी करा रहे हैं, लगातार अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए। और माननीय मुख्यमंत्री जी से हम जल्द ही इस विषय पर बात करेंगे क्योंकि मुझे लगता है कि वहां तक घटनाओं के बारे में सही बताया नहीं जा रहा।’
‘बहनों का घर से निकलना बंद हुआ’
इसके आगे विधायक ने कहा, ‘अभी पिछले दिनों अखबार में छपा था कि गाजियाबाद में क्राइम कम हो गए हैं, जिसे पढ़कर लोगों को हंसी आ रही थी। बहनों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है, क्योंकि जैसे ही बाहर निकलती हैं, चैन छीन ली जाती है, बैग छीन लिए जाते हैं, चाकू मार दिए जाते हैं, घरों में लूट हो रही हैं। इस तरह के हालात हो गए हैं कि जिन्हें शब्दों में नहीं कहा जा सकता। अब बिल्कुल देखा नहीं जा रहा।’
कनिश्नर को बताया वायसराय
कमिश्नर को वायसराय संबोधित करते हुए विधायक ने आगे कहा, ‘आज की घटना जो मेरे यहां लोनी में हुई है, वो बहुत ही दर्दनाक है और मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जी इस घटना का संज्ञान लेंगे और जो वायसराय निकल नहीं रहे, गरीबों के ऑटो रिक्शा बंद करने में लगे हैं, वो इन घटनाओं में जाएंगे तो शायद मुझे लगता है यहां की पुलिसिंग ठीक होती। कागजों में रिपोर्ट दर्ज ना करके खाली उसके ये दिखाना कि क्राइम कम हो गया है, यह बहुत शर्मनाक बात है। अधिकारी को सिर्फ अपनी ड्यूटी करनी चाहिए, किसी का प्रवक्ता बनकर काम नहीं करना चाहिए।