गाजियाबाद। मोहन नगर स्थित आई टी एस में 2 सितंबर से 7 तक आयोजित एमबीए, सत्र (2024 -26) के प्रतिभागियों हेतु ओरिएंटेशन प्रोग्राम “आरंभ-2024” का समापन हो गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल प्रमोद सहगल(सेवा निवृत्त) रक्षा विशेषज्ञ, मेजर जेनरल डॉ दिलावर सिंह(सेवा निवृत्त) एवं इंडिपेंडेंट डायरेक्टर, टी एन आई ग्रुप इंटरनैशनल, मिस शैलजा तनेजा, फाउंडर डायरेक्टर, क्रिएटिव एक्सप्रेशन, अमिताभ सिन्हा, एक्स वाइस प्रेसिडेंट(एच आर, एडमिनिस्ट्रेशन एवं ऑपरेशंस), बिजनेस स्टैण्डर्ड, आई टी एस-द एजुकेशन ग्रुप के निदेशक (पी आर) सुरेन्द्र सूद, आई टी एस के निदेशक डॉ वी एन बाजपेई एवं एम बी ए चेयरपर्सन डॉ उमा गुलाटी मां सरस्वती के समक्ष विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर संपन्न किया गया।
सर्व प्रथम निदेशक डॉ वी एन बाजपेई ने सभी विशिष्ट अतिथियों एवं नव प्रवेशी छात्रों का स्वागत कर उन्हे संबोधित किया। उन्होंने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे सभी शैक्षणिक, सह शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्यक्रमो पर प्रकाश डाला और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। एम बी ए की चेयरपर्सन डॉ उमा गुलाटी ने एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
सुरेन्द्र सूद ने छात्रों को शिक्षा के प्रमुख उद्देश्यों, उद्योग और व्यापार जगत के अनुरूप उन्हे वांछित बुद्धि और कौशल विकास पर ध्यान आकृष्ट किया।
मेजर जेनरल (सेवा निवृत्त) डॉ दिलावर सिंह ने छात्रों को परोपकार की भावना के साथ बेहतर से बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया साथ ही “नेशन फर्स्ट ऐंड कैरेक्टर मस्ट” का मंत्र दिया। मिस शैलजा तनेजा ने छात्रों को धैर्य के साथ चतुर्मुखी विकास हेतु सतत प्रयत्न शील रहने का सुझाव दिया। श्री अमिताभ सिन्हा ने अपना प्रबंधकीय अनुभव साझा किया। मुख्य अतिथि मेजर जेनरल (सेवा निवृत्त) प्रमोद सहगल ने वैश्विक परिप्रेक्ष्य में पूरे उत्साह और संगलग्नता के साथ छात्रों को हमेशा अपडेट रहने का सुझाव दिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया।
राष्ट्र गीत के साथ उद्घाटन समारोह का समापन किया गया।
इस अवसर पर आई टी एस – द एजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने सभी नव प्रवेशी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी। आई टी एस – द एजुएशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन अर्पित चढ़ा ने इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की तथा छात्रों की उन्नति के लिए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया
इस अंतराल में मि वेद प्रकाश एन एल पी कोच एवं फाउंडर प्रोग्राम योर माइंड, मिस मधु शर्मा, फॉर्मर लर्निंग हेड ऑफ पी वी आर लि एंड सर्टिफाइड पोश ट्रेनर, मि सुशील अग्रवाल, चेयरमैन, एवरो इंडिया लि, मि आदर्श राय, सर्टिफाइड ग्लोबल कैरियर काउंसलर, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजिल्स, फाउंडर, एच आर ब्रेन हब, मि अविरल सिन्हा , इमेज बुस्टर्ज एवं डॉ मुक्ता दत्ता, विजिटिंग प्रोफेसर, आई आई एम रोहतक एंड एच आर कंसल्टेंट ने छात्रों को पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, सॉफ्ट स्किल, कॉरपोरेट नीड्स एंड इशूज, माइंड एंड मेमोरी मैनेजमेंट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सत्र संचालन किया। कार्य क्रम का समापन एलुमनाई सेशन के साथ संपन्न हुआ जिसमे संस्थान के पूर्व छात्रों ने अपने अपने अनुभव नव प्रवेशी छात्रों के साथ साझा किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्ग दर्शन किया।
इस एक सप्ताह के ओरिएंटेशन प्रोग्राम से छात्रों में काफी उत्साह का माहौल था, नई चीजों को सीखने का मौका मिला साथ ही एक पॉजिटिव माइंड सेट तथा नई ऊर्जा का संचार हुआ। सभी छात्र नए वातावरण में काफी प्रफुल्लित महसूस कर रहे थे।