Dainik Athah

मेगा ई-आॅक्शन के जरिए बड़े स्तर पर इंडस्ट्रियल व कॉमर्शियल प्लॉट्स के आवंटन का मार्ग प्रशस्त करेगी योगी सरकार

  • सीएम योगी के विजन अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने शुरू की आवेदन की प्रक्रिया
  • उन्नाव, कानपुर देहात व वाराणसी समेत 15 जिलों में औद्योगिक भूखंडों के आवंटन प्रक्रिया का मार्ग होगा प्रशस्त
  • बाराबंकी, प्रयागराज व उन्नाव समेत 8 जिलों में व्यवसायिक भूखंडों के आवंटन का जरिया बनेगा मेगा ई-आॅक्शन
  • 13 सितंबर को मेगा ई-आॅक्शन के जरिए पूरी की जाएगी प्लॉट्स की नीलामी, 4 सितंबर निर्धारित की गई है आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि

अथाह ब्यूरो
लखनऊ
। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने और प्रदेश में औद्योगिक व व्यवसायिक गतिविधियों को गति देने के लिए योगी सरकार सितंबर महीने में मेगा ई-आॅक्शन का आयोजन करने जा रही है। सीएम योगी के विजन अनुसार, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने 15 जिलों में औद्योगिक भूखंडों के आवंटन व 8 जिलों में व्यवसायिक भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस क्रम में, 4 सितंबर को आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है जबकि मेगा ई-आॅक्शन को 13 सितंबर को आॅनलाइन लिंक के जरिए पूरा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रक्रिया के अंतर्गत जिन 8 जिलों में कॉमर्शियल प्लॉट्स की आवंटन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा उसमें अमेठी, बरेली, बाराबंकी, जालौन, मुरादाबाद, मथुरा, व प्रयागराज प्रमुख हैं। वहीं, मेगा ई-आॅक्शन के जरिए अमेठी, अमरोहा, बांदा, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, कानपुर देहात, मथुरा, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, संभल, शाहजहांपुर, उन्नाव, सहारनपुर व वाराणसी प्रमुख हैं। इस प्रक्रिया में दोनों ही केटेगरीज के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के प्लॉट्स नीलामी के लिए उपलब्ध हैं। कुल मिलाकर, इस मेगा ई-आॅक्शन के जरिए 107 औद्योगिक व व्यवसायिक भूखंडों के आवंटन का मार्ग सुनिश्चित हो सकेगा।

145 स्क्वेयर मीटर से लेकर 19,769.48 स्क्वेयर मीटर के प्लॉट हैं उपलब्ध
यूपीसीडा द्वारा आयोजित कराए जा रहे मेगा ई-आॅक्शन के जरिए जिन 107 औद्योगिक व व्यवसायिक भूखंडों के आवंटन का मार्ग सुनिश्चित हो रहा है उनमें सबसे छोटा प्लॉट मथुरा के कोसी कोटवन आईआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित है। यह 145 स्क्वेयर मीटर प्रसार क्षेत्र वाला प्लॉट होगा जिसकी रिजर्व प्राइस 5.11 लाख रुपए निर्धारित की गई है। वहीं, ट्रांस गंगा सिटी उन्नाव में 19,769.48 स्क्वेयर मीटर के प्रसार क्षेत्र वाले प्लॉट की रिजर्व प्राइस 44.91 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है। इस मेगा ई-आॅक्शन के जरिए सामान्य इंडस्ट्रियल प्लॉट्स, कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, दुकानें, प्रिमाइसेस यूज, बैंक्वेट हॉल व होटल जैसी सुविधाओं का विकास हो सकेगा।

कई औद्योगिक क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की विकास प्रक्रियाओं को बढ़ा रहा यूपीसीडा
यूपीसीडा द्वारा प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की विकास प्रक्रियाओं को पूर्ण किया जा रहा है। इस क्रम में, मथुरा के कोसी कोटवन, कोसी कलां, फिरोजाबाद, भोगांव, मैनपुरी, आगरा के सिकंदरा, लखनऊ के कुर्सी रोड, चिनहट व हरदोई के संडिला समेत विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी इंस्टॉलेशन व एनुअल मेंटिनेंस की प्रक्रिया पर कार्य जारी है। इसी प्रकार, उन्नाव के ट्रांस गंगा सिटी में रोड, ड्रेन, कल्वर्ट व साइकिल ट्रैक के निर्माण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने जा रही है। अटल इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन 3.0 के अंतर्गत भी यूपीसीडा द्वारा विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इसमें 33/11 केवी पावर फीडर की लाइन व 33/11 (1७10 एमवीए) के सब स्टेशन की गाजियाबाद के टीडीएस सिटी स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापना की प्रक्रिया को भी गति दी जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *