अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिये बयान का स्वामी दीपांकर ने समर्थन किया है।
सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में बयान दिया था कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। राष्ट्र तभी मजबूत होगा, जब हम सब एक होंगे। बंटेंगे तो कटेंगे। बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए। एक रहेंगे- नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे। स्वामी दीपंकर का कहना जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है वह सत्य है। इसमें अगर आपको असित्य प्रतीत होता है तो बांग्लादेश में जो लाईव हो रहा है उसे आप देख सकते हैं.।
स्वामी दीपांकर ने कहा कि जब तक आप एक हो आप सुनामी के जैसे वेग हो जिसे केरला फाइल कश्मीरी फाइल गलत लग रही है, अगर उस पर भी यकीन ना हो तो बांग्लादेश में लाइव देख सकते हैं। उन्होेंने कहा कि जातीय जनगणना का एक सिगूफा छोड़ा जा रहा है वह विघटन कार्य है।अगर आप जनगणना करना चाहते हैं हालात की करिए जात की नहीं।
स्वामी दीपांकर ने कहा जातीय जनगणना समाज को बांटने की साजिश है।