Dainik Athah

विधायक डॉ मंजू शिवाच ने श्रम विभाग की संचालित योजनाओं की दी जानकारी

अथाह संवाददाता

मुरादनगर। विकास खण्ड मुरादनगर में बुधवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी द्वारा की गयी। बैठक में विधायक डा मंजू शिवाच क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

श्रम विभाग की ओर से हंस राज, श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। उनके द्वारा बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व अन्य जन सामान्य को श्रम विभाग द्वारा संचालित कार्यकमों की जानकारी देते हुए सर्वप्रथम 40 निर्माण प्रक्रियाओं के अन्तर्गत ऐसे निर्माण श्रमिक द्वारा विगत 12 महीने में 90 दिवस निर्माण कार्य किया गया हो उनका निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीयन कराने हेतु अपील की गयी। साथ ही उ प्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित कन्या विवाह सहायता योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, सन्त रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना एवं निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जनसामान्य को योजनाओं के हितलाभ से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त असंगठित क्षेत्र के अन्तर्गत श्रमिकों / कामगारों को श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत पंजीकरण कराकर 60 वर्ष आयु पूर्ण करने के उपरान्त 3000 रुपए प्रतिमाह आजीवन पेंशन प्राप्त किये जाने के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बैठक में विभिन्न अधिसूचित नियोजनों के अन्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम दरों की भी जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *