रोजगार मेले का करेंगे उद्घाटन, टैबलेट वितरण कर युवाओं से मुखातिब होंगे मुख्यमंत्री
एक पखवाड़े के भीतर तीसरी बार अयोध्या पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
अथाह संवाददाता
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को रामनगरी अयोध्या के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 10.20 बजे आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विवि कुमारगंज पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत डीएवी स्कूल ग्राउंड आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विवि कुमारगंज में 3415 से अधिक युवाओं को टैबलेट वितरित करेंगे। सीएम जनपद स्तरीय रोजगार मेला एवं युवा सम्मेलन के अन्तर्गत युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण आदि कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे।
मुख्यमंत्री का एक पखवाड़े के भीतर अयोध्या का तीसरा दौरा है। वे छह अगस्त को अयोध्या के विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे। यहां सीएम ने देर रात तक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इसके उपरांत 10 अगस्त को सीएम ने अयोध्या विद्यापीठ में श्रीराम दरबार व अशर्फी भवन में पूज्य आचार्यों की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए थे।