अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। इलाहाबाद में समरकूल ग्रुप की नवीन इकाई लगाने के संबंध में समरकूल होम एप्लायंसेज के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता एवं डायरेक्टर तनुज गुप्ता ने उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री नंद गोपाल नंदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस संबंध में संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि समरकूल ग्रुप इलाहाबाद में अपनी एक नई इकाई स्थापित करने जा रहा है। जिसका अनौपचारिक रूप से भूमि पूजन कर लिया गया है। इसी संबंध में आज उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री नंद गोपाल नंद जी से उनके निवास पर एक सुखद एवं सफल मुलाकात हुई। जिसमें उन्होंने मंत्री जी के समक्ष व्यापार एवं उद्योग जगत के कई मुद्दों पर गहन चर्चा करते हुए, अपनी इलाहाबाद इकाई को स्थापित करने के संबंध में भी बातचीत की, जिसके फलस्वरुप मंत्री जी ने उन्हें अस्वस्थ किया है। कि सरकार की ओर से समरकूल ग्रुप को हर संभव मदद की जाएगी। तथा जल्दी ही समरकूल ग्रुप गाजियाबाद के बाद अपना नया प्लांट इलाहाबाद में भी सुचारू रूप से आरंभ करने में सफल होगा। ज्ञात हो की संजीव कुमार गुप्ता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, उद्योग मंच के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। जिसके फलस्वरुप वे समय-समय पर सरकार के समक्ष उद्योग जगत के हितों को ध्यान में रखते हुए, व्यापारियों और उद्यमियों की बातें रखते रहते हैं।