सिंचाई विभाग ने नाले की सफाई तो कर दी कूड़ा नहीं हटाया
अथाह संवाददाता
मोदीनगर। मोदीनगर के गांव सारा में सिंचाई विभाग ने नाले की सफाई करने के बाद नाले से निकले कूड़े को नहीं हटाया है। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब ग्रामीणों ने इस मामले में सिंचाई विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।
गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम सारा में एक माह पूर्व सिंचाई विभाग द्वारा नाले की सफाई करवाई गई थी और नाले से निकाला गया कूड़ा रास्ते में डाल दिया गया। मगर एक माह बीत जाने के बाद भी कूड़े को रास्ते से नहीं हटाया गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया की इस परेशानी के बारे में संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिस कारण ग्रामीणों को अपने खेतों में आने जाने व चारा लाने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है
सिंचाई विभाग से खफा ग्रामीणों ने अब चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन के भीतर रास्ते से कूड़ा नहीं हटाया गया तो तहसील मुख्यालय पर धरना- प्रदर्शन करेंगे।