Dainik Athah

प्रत्येक विकासखण्ड में एक सीएससी आधार केंद्र खुलना प्रस्तावित: सौरभ भट्ट

0 से 05 वर्ष के बच्चों का प्राथमिकता से बनाये आधार कार्ड: एडीएम

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक के अन्तर्गत आधार नामांकन अपडेशन हेतु बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के कुछ बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र न होने के कारण उनके आधार नामांकन कराए जाने में कठिनाई आ रही है।राजीव त्रिपाठी सहायक प्रबन्धक यूआईडीएआई द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 0 से 5 वर्ष में जनपद की सैचुरेशन का प्रतिशत 24 है। जबकि उ०प्र० का प्रतिशत 21 है। वहीं 05 से 07 व 15 से 17 वर्ष के बच्चों का, अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेशन कराया जाना अति आवश्यक है। उन्होने कहा कि जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर एक-एक सीएससी आधार केंद्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।  अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री सौरभ भट्ट ने कहा कि जनपद में 0 से 5 वर्ष के बच्चों का अधिक से अधिक प्रयास कर आधार नामांकन कराये जाने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मैनेजर आपस में समन्वय स्थापित करते हुए शत प्रतिशत आधार नामांकन करना सुनिश्चित करें। उन्होने अधिकारियों व रजिस्टर एजेंसियों को निर्देश दिये कि 05 से 07 व 15 से 17 के बच्चों का अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक अपडेशन का कार्य कराना सुनिश्चित करें। बैठक में डीएसटीओ राजीव श्रीवास्तव, डीपीआरओ प्रदीप कुमार द्विवेदी, एलडीएम बुधराम, बीएसए ओपी यादव, एसीएमओ डॉ.अमित विक्रम, डीपीओ शशी वार्ष्णेय, डीडीईओ सुधीर कुमार, यूआईडीएआई आरओ राजीव त्रिपाठी, सीएससीडीएम गौरव चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *