Dainik Athah

उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ के स्वामित्व के प्रकरण में महत्वपूर्ण जीत: जेपीएस राठौर

उच्चतम न्यायालय में राज्य सरकार की अंशधारिता वाली

अथाह ब्यूरो
लखनऊ
। राज्य सरकार की अंशधारिता वाली शीर्ष सहकारी समिति- उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ (यूपीआरएनएसएस), जो राज्य सरकार की राजकीय निर्माण एजेंसी है, पर पूर्ववर्ती उप्र विधायन एवं शीतगृह सहकारी संघ के भूतपूर्व सभापति नरेश शंकर श्रीवास्तव द्वारा अवैध ढंग से बहुराज्यीय सहकारी समिति के रूप में पिछले 20 वर्षों से अधिक कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था, के प्रकरण में सर्वाेच्च न्यायालय ने अहम फैसला देते हुए राज्य सरकार के पक्ष में निर्णय दिया है।

यह जानकारी प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में राज्य सरकार ने उच्चतम न्यायालय में सालीसीटर जनरल तुषार मेहता तथा अतिरिक्त सालीसीटर जनरल ऐश्वर्या भाटी को प्रस्तुत कर राज्य सरकार का मजबूती से पक्ष रखा, जिसके कारण राज्य सरकार के पक्ष में फैसला आया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में विरोधी पक्ष ने राज्य की अंशधारिता वाली शीर्ष संस्था उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ की समस्त पूंजी एवं दायित्वों पर अपना दावा प्रस्तुत किया जा रहा था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *