Dainik Athah

तीन कंट्रोल रूम से होगी कावड़ यात्रा की निगरानी

  • कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने हेतु संयुक्त गोष्ठी
  • शिवभक्तों की सेवा के लिए 30 एम्बुलेंस रहेगी तैनात


अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
श्रावण मास की शिवरात्रि के मौके पर आयोजित कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने व कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं रूट ड्राइवर्जन के संबंध में पुलिस लाइन के शहीद परमजीत हाल में बुधवार को दिल्ली के साथ अंतरराज्यीय एवं अंतर्जनपदीय के साथ समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। कावड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले प्रमुख बिंदुओं एवं प्रमुख मार्गों पर किए जाने वाले रूट डायवर्जन के बारे में पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया गया। कावड़ियों के आवागमन को देखते हुए हल्के एवं भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गो के संबंध में भी जानकारी साझा की गई। कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कार्य योजना पर गहनता से विचार किया गया। इसके साथ ही दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे एवं एन एच 9 के पास शिविर ना लगने देने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए। कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए व शिव भक्तों को कोई परेशानी न हो इसके लिए 30 एंबुलेंस के अतिरिक्त एन एच ए आई अतिरिक्त एंबुलेंस लगाई जाएगी।

इसके साथ ही बेहतर संचार व्यवस्था के लिए तीन कंट्रोल रूम और एक यातायात कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। ट्रैफिक डायवर्जन से अवगत कराने के लिए समय-समय पर राज्यों जनपदों की पुलिस द्वारा मीडिया के माध्यम से एडवाइजरी जारी किए जाने के संबंध में विचार किया गया। बैठक में व्यापार मंडल, उद्योग बंधु, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, ए आर एम रोडवेज के साथ वार्ता कर यात्रा को सुव्यवस्थित व सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। गोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी,आर सत्य सुंदरम अपर पुलिस आयुक्त यातायात दिल्ली, सागर सिंह कलसी शिव हरी मीणा गौतम बुद्ध नगर,, कल्पना सक्सेना अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था के अलावा मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर गाजियाबाद के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *