Dainik Athah

जिलाधिकारी के प्रयास से गाजियाबाद में सड़क निर्माण से संबंधित कार्य हेतु 29.914 लाख रुपए मंजूर

अथाह ब्यूरो
लखनऊ
। प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद गाजियाबाद में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत सड़क निर्माण से संबंधित कार्यों के तहत दरघाई सरपंच स्टेडियम से निठोरा मार्ग तक सड़क निर्माण कार्य के लिए 29.914 लाख रुपए मंजूर किये हैं। मंजूर की गई धनराशि जनपद गाजियाबाद के जिलाधिकारी के निवर्तन पर रखी गयी है।
नियोजन विभाग ने इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिये हैं। आदेशानुसार इस कार्य हेतु मंजूर की जा रही धनराशि नियमानुसार संबंधित जनपद के जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा जिलाधिकारी की अनुमति से कोषागार से आहरित कर कार्यदायी संस्था को उपलब्ध करा दी जायेगी। परियोजना के लिये मंजूर की जा रही धनराशि ब्याज अर्जित करने के उद्देश्य से आहरित कर बैंक अथवा डाकघर में नहीं रखी जायेगी। यह धनराशि आवश्यकतानुसार आहरित कर व्यय की जायेगी और तदनुसार कार्यदायी संस्था को धनराशि अवमुक्त की जायेगी। कार्यों को मानकों के अनुरूप पूर्ण गुणवत्ता के साथ स्वीकृत लागत में ही पूर्ण किया जायेगा और लागत वृद्धि अनुमन्य नहीं होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *