Dainik Athah

कैंसर सेल्स डिटेक्शन एडवांस मशीन का हुआ लोकार्पण

जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुनर्वास केंद्र मे प्रारंभ होगी आत्याधुनिक तकनीक से चिकित्सीय सुविधा

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
मुरादनगर के समीप बहने वाली गंग नहर के तट पर परम पूज्य संस्कार प्रणेता आचार्य सौरभ सागर महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से निर्मित दिगंबर जैन मंशापूर्ण महावीर क्षेत्र, जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुनर्वास केंद्र मे रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद वसुंधरा द्वारा कैंसर सेल्स डिटेक्शन एडवांस मशीन का लोकार्पण हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि प्रियतोष गुप्ता, क्लब प्रधान अनिल सागर , ऋषि बंसल, मुदित कुलश्रेष्ट, अंकुर अग्रवाल एवं अन्य रोटेरियन के सहयोग से यह कार्य किया गया।

सौरभ सागर सेवा संस्थान के ट्रस्टी संजय जैन ने बताया कि इस मशीन के द्वारा कैंसर का पता लगाया जाता है एवं इसके यहां लगने से आसपास के अनेक गांव कस्बों में रहने वाले वासियों को लाभ होगा क्योंकि आसपास के क्षेत्र में इस प्रकार की मशीन अभी तक नहीं है, इसके द्वारा होने वाली जांच के लिए अभी तक व्यक्ति को दूर जाकर जांच करवानी पड़ती थी लेकिन अब जांच जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुनर्वास केंद्र में सहजता से हो जाया करेगी। साथ ही साथ संजय जैन, अजय जैन ने सौरभ सागर सेवा संस्थान जीवन आशा परिवार के द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं स्वागत करते हुए भावना भाई की इसी प्रकार से आगामी वर्षों में भी रोटरी क्लब के द्वारा सहयोग प्राप्त होता रहेगा।

सभी रोटरी क्लब के सदस्यों के द्वारा जीवन आशा हॉस्पिटल का भ्रमण किया गया एवं वहां पर संचालित समस्त सुविधाओं को देखा गया, जिसे देखकर सभी ने जीवन आशा अस्पताल एवं पुनर्वास केंद्र द्वारा संचालित ओपीडी सुविधाओं जिसमें जनरल फिजिशियन आॅथोर्पेडिक सर्जन ईएनटी सर्जन दातों का डॉक्टर एक्युपंचर डायलिसिस आदि समस्त प्रकार की चिकित्सीय सुविधाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की।

भावना सागर, संजय अग्रवाल, अनिल सागर, मोहित कुलश्रेष्ठ जी आदि ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा गया कि अपनों के लिए तो सभी कार्य किया करते हैं लेकिन आचार्य सौरभ सागर जी की प्रेरणा से जो दूसरों के लिए कार्य कर रहे हैं वह धन्य है एवं भविष्य में रोटरी क्लब द्वारा निरंतर जीवन आशा का सहयोग किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *