Dainik Athah

पानी की किल्लत से जूझ रहे वार्ड 23 के लोगों ने नगर निगम में फोड़े मटके, किया प्रदर्शन

नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक के आश्वासन के बाद शांत हुए लोग

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
वार्ड नंबर 3 के बाद वार्ड 23 के लोग भी तन झुलसाऊ गर्मी में पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। पानी की किल्लत से जूझ रहे वार्ड 23 स्थित केला भट्टा, कैलाखेड़ा, और कैला देहात के लोगों ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मटके फोड़े। लोगों का कहना है कि वार्ड में बीते एक माह से पीने के पानी की भारी किल्लत है। कई बार शिकायत के बावजूद समस्या का हल नहीं हुआ। गुस्साए लोगों ने पार्षदों के नेतृत्व में मंगलवार की दोपहर नगर निगम के मुख्य दफ्तर का घेराव किया और मटके फोड़े। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि जब तक उनकी समस्या का हल नहीं निकाला जाता तब तक घेराव जारी रहेगा। हालांकि नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने जल्द ही पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन देते हुए सभी को शांत कराया। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे वार्ड 3 के पार्षद भारत भूषण ने कहा कि उन्होंने अफसरों को पानी की समस्या से कई बार अवगत कराया। बावजूद इसके अधिकारी जेई के ऊपर टाल देते हैं और जेई टालमटोल करते हुए ठेकेदार को जिम्मेदार ठहरा देते हैं, मगर पानी की समस्या का समाधान नहीं निकाला जा  सका है। वहीं स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर पानी की समस्या का समाधान दो दिन के अंदर नहीं हुआ तो वह पानी के लिए आंदोलन को बाध्य होंगे।

नगर आयुक्त ने जलकल के जीएम से की वार्ता 
नगर निगम में प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाते हुए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जलकल के जीएम केपी आनंद से वार्तालाप की। केपी आनंद ने बताया कि एक पंप चालू कर दिया गया था, जबकि जो तीन पंप और खराब पड़े हैं वह आज शाम तक चालू कर दिए जाएंगे। इसके अलावा पार्षद के कहने पर एक 10 एचपी का पंप भी लगाया जाएगा। ताकि जनता को पानी की किल्लत न हो।

ReplyForwardAdd reaction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *