मोदीनगर- मुरादनगर के लोगों को मिलेगा लाभ: सिटी स्केन मशीन का हुआ लोकार्पण
अथाह संवाददाता
मुरादनगर। गाजियाबाद जिले के मुरादनगर के समीप बहने वाली गंग नहर के किनारे परम पूज्य संस्कार प्रणेता आचार्य सौरभ सागर महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से निर्मित श्री दिगंबर जैन मंशापूर्ण महावीर क्षेत्र, जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुनर्वास केंद्र में शनिवार 15 जून को रोटरी क्लब गाजियाबाद आइडियल एवं रोटरी इंटरनेशनल द्वारा सीएसआर प्रोजेक्ट के माध्यम से सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण हुआ।
जिसमे प्रोजेक्ट प्रमोटर प्रियतोष गुप्ता (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2023-2024), डॉ सुभाष जैन अङर (डिस्ट्रिक्ट लर्निंग फैसिलिटेटर) एवं प्रोजेक्ट चेयर स्वाति जैन ( प्रेसिडेंट 2023-2024), पंकज जैन (डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर एडमिन 2023-2024), सीएसआर प्रोजेक्ट सपोर्टेड जेएसपी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेछ नई दिल्ली आदि के सहयोग से यह महान कार्य किया गया।
सौरभ सागर सेवा संस्थान के ट्रस्टी संजय जैन ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन के द्वारा आसपास के अनेक गांव कस्बों में रहने वाले निवासियों को लाभ होगा, क्योंकि आसपास के क्षेत्र में इस प्रकार की मशीन अभी तक नहीं है, इसके द्वारा होने वाली जांच के लिए अभी तक व्यक्ति को दूर जाकर जांच करवानी पड़ती थी लेकिन अब सिटी स्कैन मशीन के द्वारा जांच जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुनर्वास केंद्र में सहजता से हो जाया करेगी
इसके साथ ही साथ संजय जैन, अजय जैन ने सौरभ सागर सेवा संस्थान जीवन आशा परिवार के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया एवं स्वागत करते हुए कहा इसी प्रकार से आगामी वर्षों में भी रोटरी क्लब के द्वारा सहयोग प्राप्त होता रहेगा।
सभी रोटरी क्लब के सदस्यों के द्वारा जीवन आशा हॉस्पिटल का भ्रमण किया गया एवं वहां पर संचालित समस्त सुविधाओ को देखा गया, जिसे देखकर सभी ने जीवन आशा अस्पताल एवं पुनर्वास केंद्र द्वारा संचालित ओपीडी सुविधाओं जिसमें जनरल फिजिशियन, आॅथोर्पेडिक सर्जन, ईएनटी सर्जन, दातों का डॉक्टर, एक्युपंचर, डायलिसिस आदि समस्त प्रकार की चिकित्सीय सुविधाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रियदोस गुप्ता एवं डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर सुभाष जैन द्वारा अपने विचार प्रकट करते हुए कहा गया कि अपनों के लिए तो सभी कार्य किया करते हैं लेकिन आचार्य सौरभ सागर जी की प्रेरणा से जो दूसरों के लिए कार्य कर रहे हैं वह धन्य है एवं भविष्य में रोटरी क्लब द्वारा निरंतर जीवन आशा का सहयोग किया जाएगा.।