- अरुणाचल प्रदेश का सीएम बनने पर पेमा खांडू को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
- सीएम योगी ने चौना मीन को अरुणाचल का डिप्टी सीएम बनने पर दी शुभकमनाएं
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरुणाचल प्रदेश में नवगठित सरकार में सीएम पद की शपथ लेने पर पेमा खांडू को शुभकामनाएं दी हैं।
योगी आदित्यनाथ ने अपने आॅफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए विश्वास जताया है कि अरुणाचल प्रदेश में नई सरकार समृद्धि, विकास, सुशासन और जन कल्याण के नये मानदंड स्थापित करेगी। सीएम योगी ने अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उप मुख्यमंत्री चौना मीन को पदग्रहण करने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में दोनों नेताओं का कार्यकाल सफल होगा और इनके नेतृत्व में राज्य समृद्धि, विकास, सुशासन और जन कल्याण के नए मानदंड स्थापित करेगा। योगी आदित्यनाथ ने दोनों नेताओं और अरुणाचल प्रदेश के समृद्ध भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।