Dainik Athah

तीसरे बड़े मंगल पर बजरंग बली की शरण में सपा

सपा कार्यालय समेत अन्य स्थानों पर भंडारों का आयोजन

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ में ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगल पर पवनपुत्र बजरंग बली हनुमानजी को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। यह लखनऊ की मिलीजुली संस्कृति का प्रतीक पर्व भी है। समाजवादी पार्टी राज्य मुख्यालय में श्री हनुमानजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर राजेन्द्र चौधरी राष्ट्रीय सचिव, श्याम लाल पाल प्रदेश अध्यक्ष चौधरी समरपाल सिंह विधायक सहित कार्यालय का स्टाफ भी उपस्थित रहा।
यूपी प्रेस क्लब में हनुमानजी की पूजा के साथ भंडारा का आयोजन किया गया। इसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने प्रसाद वितरण किया। जूही सिंह, मीरा वर्धन, आशीष यादव सोनू, डा. राजपाल कश्यप, राम सिंह राणा, मधुकर त्रिवेदी, मणीन्द्र मिश्र मुकुल बाल्मीकि, दानिश सिद्दीकी एडवोकेट, मोहम्मद अरशद ने भी प्रतिभाग किया। प्रेस क्लब में वरिष्ठ पत्रकारों में हसीब सिद्दीकी, शिवशरण सिंह, राजेन्द्र द्विवेदी, सुशील दुबे, मुकुल मिश्र, सुमन गुप्ता आदि की कार्यक्रम के आयोजन में विशेष रूप से सक्रियता रही।

इसके पूर्व सूचना विभाग में आयोजित भंडारा में विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र चौधरी एवं आशीष यादव सोनू सहित हेमंत तिवारी, शिवशरन सिंह, अरमान खान, अजय कुमार, तमन्ना फरीदी, शेखर पंडित, संजय गुप्ता और संयोजक अब्दुल वहीद, सचिव जुबैर अहमद आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *