वर्चुअल समारोह में सम्बोधन करते हुए PM Modi ने कहा कि कोशिश यह है कि बिहार विकास की नई उड़ान भरे।
अथाह ब्यूरो। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले राज्य में विभिन्न योजनाओं-परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रमों में तेजी आ गई है। PM Modi ने वर्चुअल समारोह में रविवार को बिहार को तीन पेट्रोलियम परियोजनाओं की सौगात दी। इस परियोजना में पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर गैस पाइपलाइन का दुर्गापुर बांका खंड प्लांट शामिल हैं।
PM Modi ने रविवार को पारादीप-मुजफ्फरपुर एलपीजी पाइपलाइन परियोजना के तहत हरसिद्धि पूर्वी चंपारण में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) और दुर्गापुर-बांका क्षेत्र में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के नवनिर्मित बांका एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन के दुर्गापुर-बांका खंड के 634 करोड़ की लागत से 193 किमी लंबी पाइपलाइन का भी उद्घाटन किया।
PM Modi ने कार्यक्रम के आरंभ में रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन को लेकर संवेदना प्रकट किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी कोशिश यह है कि बिहार विकास की नई उड़ान भरे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री Nitish Kumar बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के चेहरा हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए PM Modi ने कहा कि हमारे ऊपर कहीं न कहीं बिहार का कर्ज है। उन्होंने बिहार को ऊर्जा का पावरहाउस करार दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस का जिक्र करते हुए कहा कि इसका संक्रमण आज भी हमारे बीच मौजूद है। उन्होंने कहा, ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।’