Dainik Athah

इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने किया जनसंपर्क

  • हरसांव, जनकपुरी, श्यामपार्क और नंदग्राम में

अथाह संवाददाता गाजियाबाद। इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत हरसांव गांव का दौरा किया। जहां पुलिस लाइन के समीप अमित शर्मा और अमित यादव के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित हुई। वहीं,जनकपुरी, मेन मार्केट, साहिबाबाद में संजीव भारद्वाज के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। यहां पर स्थानीय कारोबारियों व समाजसेवियों के साथ एक बैठक हुई। वहीं, श्यामपार्क में सपा द्वारा आयोजित एक जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत समाजसेवी और वरिष्ठ सपा नेता राम दुलार यादव और समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में एक बैठक हुई। जिसके बाद श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन के पास जनसंपर्क अभियान चलाया गया। वहीं, ब्लॉक-बी गली नंबर 5 दीनदयालपुरी नंदग्राम में एक बैठक हुई।

इन सभी बैठकों में उन्होंने गाजियाबाद के समग्र विकास और समुचित नागरिक सुविधाओं की निर्बाध आपूर्ति का मुद्दा उठाया। वहीं, भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग की कथनी और करनी में अंतर बताते हुए उन्होंने कहा कि जब उन्हें स्वास्थ्य राज्यमंत्री के रूप में जनसेवा का मौका मिला, तब तो उन्होंने कोरोना महामारी के समय लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया, जबकि मैं किसी पद पर नहीं रहते हुए भी आपके साथ खड़ी रही और आपके लिए महामारी से जूझती नजर आई। हर संभव सहयोग भी किया। इसलिए अब आपलोग मेरा साथ दें। मुझे भारी बहुमत से जिताएं। मैं आपकी सभी समस्याओं के हल निकालूंगी। आपके बीच आकर चौपाल लगाउंगी। उन्होंनेसभी बैठकों में मिले अपार स्नेह समर्थन और आशीर्वाद के लिए सबका बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *