भाजपा ने आक्रामक चुनाव अभियान किया शुरू
ब्रज क्षेत्र के मथुरा से करेंगे चुनाव अभियान का श्रीगणेश
प्रबुद्ध वर्ग को सबसे पहले साधने की रणनीति पर भाजपा
30 को मेरठ में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। एक तरफ जहां विपक्षी दल अपने प्रत्याशी तक तय नहीं कर पा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ केंद्र और उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने आक्रामक चुनाव अभियान की तैयारी कर ली है। इसके तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद समेत तीन लोकसभा क्षेत्रों में प्रबुद्ध सम्मेलनों के माध्यम से विपक्षी दलों पर प्रहार करेंगे। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 30 मार्च को मेरठ से हुंकार भरेंगे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 मार्च बुधवार को मथुरा, मेरठ और गाजियाबाद में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर साढ़े बारह बजे भगवान कृष्ण की जन्म भूमि मथुरा के मंगलम ग्रीन रिसार्ट, गोवर्धन चौराहा में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जबकि दोपहर ढ़ाई बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ और सायं चार बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय आडिटोरियम, नेहरू नगर गाजियाबाद में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्ध सम्मेलनों के माध्यम से ही चुनाव अभियान की शुरूआत की थी। अब एक बार फिर प्रबुद्ध सम्मेलनों के जरिये भाजपा मतदाताओं को साधेगी। प्रबुद्ध सम्मेलनों में डॉक्टर, वकील, शिक्षक, प्रोफेसर, उद्यमी वर्ग को संबोधित कर माहौल बनायेंगे।