- डीएम की अध्यक्षता में जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद की बैठक सम्पन्न
- 08 आर ओ सेन्टरों, सर्विस सेन्टरों एवं आरओ प्लान्ट पर 02-02 लाख रूपये का लगाया जुर्माना
अथाह संवाददाता गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन, में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद की बैठक आहुत हुई। बैठक में पोर्टल पर नोटीफाइड क्षेत्र के एन ओ सी पंजीकरण हेतु 27 कूप पंजीकरण आवेदन, एवं एनओसी नवीनीकरण श्रेणी के 03 आवेदनों सहित कुल 30 आवेदनों पर विचार किया गया, जिनमें से 20 आवेदन स्वीकृत एवं 10 आवेदनों पर अस्वीकृत की कार्यवाही की गयी।
बैठक में अवैध रूप से भूजल दोहन करने वाली कम्पनियों एवं 08 आर ओ सेन्टर खोड़ा एवं लोनी के सर्विस सेन्टरों एवं आर ओ प्लान्ट पर 02-02 लाख रूपये जुर्माना लगाने एवं बोरवेल सील्ड करने के आदेश दिये गये एवं शर्तों का अनुपालन न करने वाली कम्पनियों पर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुये। साथ ही बिना अनुमति अवैध रूप से भूजल दोहन करने वाली कम्पनियों / संस्था /फर्म को सीज किया जाये एवं नियमानुसार दण्ड की कार्यवाही की जाये।बैठक में अभिनव गोपाल, मुख्य विकास अधिकारी, हरिओम, अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई, नोडल अधिकारी,, श्रीनाथ पासवान, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, भारत भूषन, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम ग्रामीण, विकास मिश्रा, कुंवर सन्तोष कुमार, सहायक पर्यावरण अधिकारी,, अंकिता राय, हाइड्रोलाजिस्ट, उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल विभाग, संजय कुमार, उपक्षेत्रीय वनाधिकारी, वन विभाग, कु निधि सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, गाजियाबाद, के के मिश्रा, ई ओ, एनपीपी, खोड़ा और लोनी नवनीत गुप्ता, जूनियर इन्जीनियर, जल, एनपीपी खोड़ा और लोनी, आकाश वशिष्ठ, नामित सदस्य द्वारा प्रतिभाग लिया गया।