Dainik Athah

आधुनिक भारत के शिल्पकार थे सरदार पटेल: चौधरी भूपेंद्र सिंह

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर कृतज्ञ नमन किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने जीपीओ परिसर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पार्चन करते हुए कहा कि देश के वर्तमान स्वरूप को गढ़ने में सरदार वल्लभ भाई पटेल की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत के शिल्पकार, राष्ट्रीय एकता और अंखडता के प्रणेता सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से 565 से अधिक देशी रियासतों का भारत में विलय करके एक भारत-श्रेष्ठ भारत की नीव रखी। भारत की एकता और अखंडता का जो संकल्प सरदार वल्लभ भाई पटेल ने लिया, उस संकल्प को साध्य मानकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर में लागू संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करके देश की शक्ति से विश्व को परिचित कराया है और लौह पुरूष के स्वप्न को साकार करने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहे है। भारतीय जनता पार्टी श्रद्धेय सरदार वल्लभ भाई के द्वारा प्रशस्त मार्ग के अनुसरण के लिए प्रतिबद्ध है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *