डीएम की अध्यक्षता में 14वें—15वें वित्त आयोग की समीक्षा बैठक मेंकरोड़ों के प्रस्तावित विकास कार्यो के लिए धनराशि स्वीकृति
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 14वें—15वें वित्त आयोग की धनराशि से कराये जाने वाले प्रस्तावित कार्यों की स्वीकृति हेतु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। सम्पन्न हुई बैठक में बताया गया कि नगर पालिका परिषद लोनी,खोड़ा मकनपुर मोदीनगर, मुरादनगर और नगर पंचायत डासना निवाड़ी, फरीदनगर,पतला में विकास कार्य कराए जाने के लिए पूर्व में खाका तैयार किया गया था। जिसके लिए प्रस्तावित व्यय बजट के लिए शासन से अनुमोदन होना था। डीएम ने बताया कि 14वें और 15 वें वित्त आयोग से विकास कार्य कराए जाने है। अब सभी पालिका परिषद व नगर पंचायत में होने वाले विकास कार्यो के लिए धनराशि स्वीकृति हो गई है। शीघ्र ही टेंडर जारी कर विकास कार्य शुरू कर देय जाएंगे।बैठक के दौरान लोनी में 49 करोड़ 22 लाख 72 हजार रूपये, खोड़ा में 19 करोड़, मुरादनगर में 9 करोड़ 50 लाख, मोदीनगर में 09 करोड़ 22 लाख, डासना में 6 करोड़ 19 लाख, निवाड़ी में 01 करोड़ 53 लाख, फरीदनगर में 97 लाख 62 हजार और पतला में 71 लाख के विकास कार्यों हेतु 14वें—15वें वित्त आयोग की धनराशि स्वीकृत की गई।बैठक में मुख्य रूप एडीएम ई रणविजय सिंह, अपर नगरायुक्त श्री अरूण कुमार, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, सभी नगर निकायों व नगर पंचायतों के चैयरमैन और ईओज उपस्थित रहे।