अथाह ब्यूरो
लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में महान समाज सुधारक ज्योति राव फुले की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ज्योति राव फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।
इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि ज्योति राव फुले ने नई सामाजिक व्यवस्था के निर्माण के आव्हान के साथ दलित समाज के साथ हो रहे भेदभाव की निंदा की और महिलाओं की शिक्षा के साथ उनके अधिकारों की भी लड़ाई लड़ी। श्री ज्योति राव फुले की पत्नी साबित्री बाई फुले ने भी सामाजिक, आर्थिक और लैंगिक समानता की दिशा में काफी काम किया।
यादव ने कहा कि श्री फुले ने बाल विवाह का विरोध और विधवाओं के पुनर्विवाह के अधिकार का समर्थन किया था। महात्मा ज्योति राव फुले एक भारतीय समाज सुधारक, विचारक, लेखक, दार्षनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे।
अखिलेश यादव ने कहा कि सामाजिक समानता को बढ़ावा देने के साथ दलित समाज के उत्थान के लिए महात्मा फुले ने महाराष्ट्र में ‘‘सत्य शोधक समाज‘‘ नामक संस्था का गठन किया था। यादव ने फुले के जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान किया।