Dainik Athah

उत्तर प्रदेश में 1600 मेगावॉट की नई विद्युत परियोजना स्थापित करेगी योगी सरकार

  • प्रदेश में विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए नई उत्पादन इकाई ह्यअनपरा-ईह्ण का किया जाएगा निर्माण
  • उत्तर प्रदेश राज्य उत्पादन निगम ने प्रस्ताव किया अनुमोदित, शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
प्रदेश में विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए योगी सरकार 1600 मेगावॉट की नई उत्पादन इकाई ‘अनपरा-ई’ का निर्माण करेगी। उत्तर प्रदेश राज्य उत्पादन निगम ने सोमवार को निगम की बोर्ड मीटिंग में इस प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। इसकी स्वीकृति हेतु प्रस्ताव जल्द ही शासन को भेजा जाएगा।

18624 करोड़ रुपए का व्यय अनुमानित
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन एवं राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष डॉ आशीष गोयल ने बताया कि इन इकाईयों के निर्माण में लगभग 18624 करोड़ रुपए का व्यय अनुमानित है। इसे एनटीपीसी एवं उत्पादन निगम लि. के संयुक्त उपक्रम मेजा उत्पादन निगम लि. के अन्तर्गत स्थापित किया जाएगा। अभी तक अनपरा में अनपरा-अ, अनपरा-ब, अनपरा-द की कुल 2630 मेगावॉट की इकाइयां उत्पादन निगम की हैं तथा अनपरा-स 1200 मेगावाट की परियोजना है। अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम की समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने उत्पादन निगम लि. की नई तापीय परियोजनाओं ओबरा ह्यसीह्ण (2७660 मेगावाट) एवं जवाहरपुर (2७660 मेगावाट) की प्रथम इकाईयों में चल रहे कोल फायरिंग ट्रायल को सम्पन्न कराते हुए इन इकाईयों से नियमित रूप से जल्द विद्युत उत्पादन प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।

ये महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए

. उत्तर निगम लि. की नई तापीय परियोजना पनकी (1७660 मे0वा0) की इकाई के18 नवंबर को सम्पन्न हुये ब्वायलर लाइटअप के उपरान्त इकाई से आगामी ग्रीष्म काल तक विद्युत उत्पादन प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।
. आगामी ग्रीष्म काल में प्रदेश की जनता को अबाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के लिए निगम के अनपरा, पारीछा एवं ओबरा तापीय परियोजनाओं पर इकाईयों की चल रही एवं आगामी ओवरहॉलिंग को शेड्यूल के अनुसार माह जनवरी-24 तक पूर्ण किए जाएं।
. अनपरा की बन्द चल रही इकाई सं0-04 (500 मे0वा0) में एल0पी0 टरबाइन की समस्या को दूर करते हुए इसे अति शीघ्र भार पर लाएं।
. निगम की इकाईयों को लम्बी अवधि में बन्द होने से बचाने के लिए क्रिटीकल/इंश्योरेंस स्पेयर्स क्रय करें।
. उत्पादन निगम लि. के ताप विद्युत गृहों द्वारा उत्सर्जित राख को भारत सरकार पर्यावरण मंत्रालय के नियमों की अनुरूपता में उपयोग करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए।
. निगम में नई भर्तियों के अन्तर्गत नए 43 लेखा लिपिक, 04 मुख्य रसायनज्ञ, 04 अपर निजी सचिव, 08 सहायक समीक्षा अधिकारियों एवं 30 कम्प्यूटर सहायकों को निर्गत किए गए नियुक्त पत्रों के सापेक्ष इन्हें निगम में ज्वाइन कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही शीघ्र सम्पन्न हो।
. निगम में नए 123 सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र शीघ्र निर्गत करने के निर्देश दिए गए। निगम में चल रही अन्य नयी भर्तियों को ससमय सम्पन्न कराते हुए नियुक्ति की कार्यवाही यथाशीघ्र सम्पन्न कराई जाए।
. उत्पादन निगम लि. की आगामी नई तापीय परियोजनाओं ओबरा ह्यसीह्ण (27660 मे0वा0) एवं जवाहरपुर (27660 मे0वा0) एवं पनकी (17660 मे0वा0) के परिचालन एवं अनुरक्षण हेतु सभी आवश्यक अनुबन्धों को शीघ्र निर्गत कराएं।

कार्य में सर्वाधिक पीछे रहने वाले 10 अधिशाषी अभियन्ताओं को सख्त चेतावनी

अथाह ब्यूरो
लखनऊ। प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबन्धन लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में उप्र पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष गोयल ने सोमवार को एक मुश्त समाधान योजना एवं राजस्व वसूली में बेहतर परिणाम न देने वाले अधिशाषी अभियन्ताओं को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि दिसम्बर तक ओटीएस एवं विद्युत सम्बन्धी कार्यो में सुधार दिखना चाहिए अन्यथा कार्यवाही होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *