अथाह ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार) का स्थापना दिवस समारोह 27 अक्टूबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर 27 से 29 अक्टूबर तक तीन दिवसीय श्री अन्न महोत्सव तथा मिलेट्स पर कार्यशाला का आयोजन भी किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम की थीम मोटे अनाज एवं पोषण सुरक्षा रहेगी।
कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान बलदेव सिंह औलख द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद, लखनऊ के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता द्वारा की जायेगी।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 कृषि विज्ञान केन्द्रों तथा 17 कृषक उत्पादक संगठनों को उपकार द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय तथा कृषि महाविद्यालयों के छात्र, समस्त मंडलों के किसान, कृषि विज्ञान केन्द्र तथा कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा तथा कृषक उत्पादक संगठनों एवं मोटा अनाज पर कार्य करने वाली कंपनियों द्वारा स्टॉल भी लगाये जायेंगे।