मंदिर में पूरे नवरात्र के दौरान उमड़ी भारी भीड़
अथाह संवाददाता
बगड़ (राजस्थान)। झुंझुनू जिले के कस्बा बगड़ में मां दुर्गा की भव्य सवारी मंगलवार विजयदशमी के अवसर पर निकाली गई। इसके साथ ही पूरे नवरात्र में दुर्गा मंदिर में नवरात्र महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन के दौरान पूरे नवरात्र में सैकड़ो की संख्या में भक्तजन आरती में शामिल होते रहे। सोमवार को आरती के बाद दुर्गा मंदिर स्थित भव्य पंडाल में साधु संतों एवं अन्य कार्यकर्ताओं का स्वागत माला पहनकर एवं पका पहनकर मंदिर प्रबंध समिति के अशोक ओझा, संतोष दाधीच ,राम गोपाल जांगिड़, विनोद जी पुरोहित एवं मंदिर के पुजारी भवानी शंकर व्यास ने किया। दुर्गा मंदिर के पुजारी भवानी शंकर व्यास ने बताया कि मंगलवार को विजयदशमी के अवसर पर मां की भव्य शोभायात्रा दुर्गा मंदिर से शुरू होकर नगर के बाजारो , बीएल चौक होते हुए ओझा तालाब पर पहुंची। इस मौके पर मुख्य रूप से बागड़ नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़ , अशोक ओझा संतोष दाधीच भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा नरेश शर्मा आरपे शर्मा मुरारी जांगिड़ रामगोपाल जांगिड़, राजेंद्र कनोडिया जेजेटी यूनिवर्सिटी , मुकुंद पुरोहित वीरेंद्र सिंह बिंदु राठौड़ मनोज व्यास कपिल व्यास झंडू व्यास समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे इस मौके पर सैकड़ो संख्या में महिलाएं अपने-अपने लड्डू गोपाल लेकर आगे आगे चल रही थी यह अद्भुत दृश्य देखने को मिला इस दौरान बागड़ कस्बे के बाजारों में एवं अन्य स्थानों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया।