Dainik Athah

सभी वार्डों में होगा वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेस्ट प्वाइंट, स्ट्रीट लाइटों की होगी खरीद

  • मोदीनगर नगर पालिका की बोर्ड बैठक संपन्न
  • शत्रु संपत्ति प्रकरण में विधिक राय लेकर भेजा जायेगा पत्र
  • शौचालयों का होगा सौंदर्यीकरण, गांधी स्टेडियम में लगेंगे शैड

    अथाह संवाददाता
    मोदीनगर।
    मोदीनगर नगर पालिका की बोर्ड बैठक में वरिष्ठ जनों के आराम के लिए विशेष रूप से ध्यान देते हुए रेस्ट प्वाइंट बनाने के साथ ही स्ट्रीट लाइटों की खरीद एवं शौचालयों के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव पारित किया गया।
    बुधवार को मोदीनगर नगर पालिका की बोर्ड बैठक पालिका सभाकक्ष में चेयरमैन विनोद जाटव वैशाली की अध्यक्षता में एवं विधायक डा. मंजू शिवाच की मौजूदगी में संपन्न हुई। बोर्ड बैठक समस्त वार्ड सदस्यों एवं अधिशासी अधिकारी नरेंद्र मोहन मिश्र की उपस्थिति में शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुई। बैठक में शत्रु संपत्ति प्रकरण का मुद्दा सभासदों ने उठाया। इस पर निर्णय लिया गया कि विधिक राय लेने के बाद संबंधित अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जायेगा। इसके साथ ही नया सवेरा योजना, सीएमएनएसवाई योजना के अंतर्गत नगर में विभिन्न विकास कार्य कराए जाने का निर्णय लिया गया।
    मोदीनगर में पथ प्रकाश व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लाइटें खरीदें जाने, पालिका के पुराने शौचालय के सौंदर्यकरण कराए जाने, गांधी स्टेडियम में छाया के लिए शेड डलवाए जाने व कोटा स्टोन लगवाए जाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया। इसके साथ ही मोदीनगर के समस्त वार्डों में अमृत वाटिका व सीनियर सिटीजन रेस्ट प्वाइंट का निर्माण कराए जाने, सीकरी महामाया गेट का पुनर्निर्माण, ग्राम बेगमाबाद में कब्रिस्तान की बाउंड्री व गेट का निर्माण, कल्लर वाले मंदिर में टीन शेड का निर्माण आदि प्रस्ताव पारित किए गए।
    बोर्ड बैठक में मुख्य रूप से अवर अभियंता नीलम गुर्जर, राजस्व निरीक्षक अंकित कुमार, सफाई एवं खाद निरीक्षक अमरीश कुमार, अंकित गोयल, ललित त्यागी, कामेश चौहान आदि अधिकारीगण व सदस्य उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *