Dainik Athah

गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी कर सकते हैं रेपिडेक्स का निरीक्षण

  • आरआरटीएस के उद्घाटन की तैयारी हुई तेज

  • अथाह संवाददाता
    गाजियाबाद।
    हाई स्पीड ट्रेन रेपिडिक्स के नवरात्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उद्घाटन का संकेत मिलने के साथ ही इसकी तैयारियां भी तेज हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को रेपिडक्स का निरीक्षण साहिबाबाद में कर सकते हैं।
    बता दें कि दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक रेपिडेक्स के 2025 तक चलने की उम्मीद है। इसके प्राथमिक खंड साहिबाबाद से दुहाई तक का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना है। आरआरटीएस अधिकारी पिछले कई माह से इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से समय मांग रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अब इसका उद्घाटन नवरात्र के मध्य में और दशहरा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। आरआरटीएस अधिकारियों को इसके संकेत प्रधानमंत्री कार्यालय से मिलने के बाद सड़कों के निर्माण के साथ ही स्टेशनों को नया रंग रूप देने की तैयारियां तेज हो गई है।
    इसके मद्देनजर सोमवार को गाजियाबाद जिले के पुलिस, प्रशासन, जीडीए और नगर निगम के अधिकारियों ने दुहाई से लेकर साहिबाबाद तक की व्यवस्थाओं को देखा था। इसके बाद मंगलवार को स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने पुलिस- प्रशासन के अधिकारियों के साथ पूरी व्यवस्था को देखा और आरआरटीएस के अधिकारियों से बात की। उन्होंने भी इस हाईस्पीड ट्रेन से यात्रा की।
    सूत्रों की मानें तो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को साहिबाबाद में आरआरटीएस स्टेशन का और ट्रेन का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके मद्देनजर पुलिस- प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। बताते हैं कि हिंडन एयर फील्ड से मुख्यमंत्री को दिल्ली व हरियाणा जाना है। इसी दौरान वे निरीक्षण कर सकते हैं। हालांकि मुख्यमंत्री के निरीक्षण के कार्यक्रम की अभी तक मुख्यमंत्री कार्यालय से हरी झंडी देर शाम तक पुलिस- प्रशासन को नहीं मिली थी। लेकिन तैयारियां पूरी है।
     —————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *